Rewa News: रीवा में बदमाशों ने कार्ड बदलकर खाते से 30 हजार निकाले
सिविल लाइन थाने में लिखाई गई घटना की रिपोर्ट, पुलिस ने जांच में लिया

रीवा। शहर के एटीएम बूथ में अब रुपए निकालना सुरक्षित नहीं है। बदमाश एटीएम बूथ के आसपास खड़े रहते है और लोगों के कार्ड बदलकर रुपए निकालते है। इसी तरह एक अन्य व्यक्ति के साथ सोमवार को बदमाशों ने ठगी की घटना कारित की है।
बदमाशों ने पहले धोखे से उनका कार्ड बदला और फिर रुपए निकालकर भागने में कामयाब हो गये। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।
बताया गया है कि बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की घटना की है। अवध्ेश पाण्डेय पिता ज्वाला प्रसाद पाण्डेय निवासी पड़रा आज एटीएम बूथ में रुपए निकालने गये थे। उन्होंने पड़रा पेट्रोल पंप के पास स्थित एसबीआई एटीएम से पांच हजार रुपए निकाले।
उस समय दो बदमाश एटीएम बूथ में खड़े थे जिन्होंने उनसे पर्ची निकालने को बोला। उन्होंने फिर से अपना कार्ड लगाया और बैलेंस चेक करने लगे। इस बीच बदमाशों ने उनकी मदद करने का प्रलोभन दिया और उनका कार्ड बदल लिया। उनको दूसरा कार्ड दे दिया जिसे लेकर वे घर चले गये।
बताया गया है कि उनके जाने के कुछ देर बाद ही धड़ाधड़ खाते से रुपए निकलने लगे। तीस हजार रुपए अज्ञात आरोपी उनके खाते से निकालकर भागने में कामयाब हो गये। कुछ देर बाद उन्होंने रुपए निकलने का मैसेज देखा जिसको देखकर उनके होश उड़ गए।
उन्होंने तुरंत वापस एटीएम बूथ में आकर देखा तो अपराधी नहीं मिले। काफी देर तक वे भटकते रहे और फिर बाद में सिविल लाइन थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
आये दिन हो रहीं घटनाएं
शहर के एटीएम बूथ सुरक्षित नहीं है। अपराधी एटीएम बूथ में मदद के बहाने सक्रिय रहते है और जो लोग रुपए निकालने आते है उनके साथ कार्ड बदलकर ठगी करते है। खाते से रुपए निकालकर आरोपी भाग जाते है। इस तरह की कई घटनाएं शहर के भीतर हेा चुकी है। न तो पुलिस अपराधियों को पकड़ पा रही है और न ही लोगों के ठगे गये रुपए ही वापस मिल रहे है।
इनका कहना है-
एटीएम बूथ में जब भी रुपए निकालने जाये तो सावधानी बरतें। एटीएम बूथ में अकेले रुपए निकाले और यदि कोई बूथ के अंदर है तो उसके सामने अपने कार्ड का इस्तमाल न करें। यदि कोई मदद करने का प्रलोभन देता है तो उसको अपना कार्ड न दें। ऐसे लोग ठगी करने वाले हो सकते हैं। एटीएम बूथ में यदि कोई संदिग्ध मिले तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें।
-विजय सिंह, निरीक्षक साइबर सेल