Rewa News: रीवा में सब्जी विक्रेता पर चाकू से हमला कर बदमाशों ने की लूट
बिछिया मोहल्ले में हुआ अपराध, घायल को लाया गया अस्पताल

रीवा। सुबह एक सब्जी विक्रेता पर दो कार से आए आरोपियों ने अपहरण किया और उनके साथ मारपीट कर पैसे छीन लिए। आरोपियों ने उनको भगा दिया जिसके बाद वे उपचार के लिए अस्पताल आए। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। फरियादी ने थाने में रिपोर्ट लिखवाने से मना कर दिया है।
बताया गया है कि सब्जी विक्रेता पर आरोपियों ने चाकू से हमला किया है। पुनेश भुजवा निवासी सीधी पिकअप चलाता है और सब्जी का व्यापार करता है। वह बीती रात बिछिया मोहल्ले में रुका था और आज सुबह पांच बजे पिकअप लेकर अपने घर जा रहा था। वे लोग घर के बाहर निकले तो दो कार से चार आरोपी आए और उसके साथ मारपीट करने लगे।
उसके घर में पचास हजार रुपए रखा था जो आरोपियों ने छीन लिया। आरोपी उनको पकड़कर अपने साथ बिछिया के आगे तरफ ले आए और मारपीट कर चाकू मार दिए जिसमें वह जख्मी हो गया था। बताया गया है कि फिर उसका वीडियो बनवाकर ब्लैकमेल किए। एटीएम से फिर तीस हजार रुपए निकलवाकर उससे लिए। काफी देर बाद उसको छोड़ा जिसके बाद वह अस्पताल इलाज करवाने आया।
घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुृंच गई। प्रथम दृष्ट्यिा पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और फरियादी ने भी रिपोर्ट लिखाने से मना कर दिया जिससे घटना की पूरी सत्यता का पता नहीं चल पाया है।