Rewa News: रीवा में एक बिल्टी से दो बार किया जा रहा था शराब का परिवहन
आबकारी महकमे की खुली पोलपट्टी; पिकअप में लोड 300 पेटी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

रीवा। एक बिल्टी में दो बार शराब के पविहन के खेल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से अवैध शराब की खेप बरामद हुई है। आरोपी बिल्टी से एक बार शराब का परिवहन कर चुके थे और दूसरी बार उसी बिल्टी से शराब ले जा रहे थे जिस पर पुलिस ने जब्त कर लिया। कार्रवाई से आबकारी महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
बताया गया है कि आबकारी विभाग के अवैध शराब की निकासी कोल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एक बिल्टी में शराब अतरैला दुकान में उतार दी गई थी और उसके बाद उसी बिल्टी में शराब फिर से पिकअप में लोड करके उसको दूसरी दुकान में ले जाया जा रहा था।
मुखबिर ने पुलिस केा अवैध शराब के परिवहन की सूचना दे दी। जिस पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने बरदहा घाटी में रेड कार्रवाई की और पिकअप न. एमपी 17 जेडएम 4822 को रोका। उसमें 300 पेटी अवैध शराब लोड थी।
बताया गया है कि ड्राइवर के पास जो बिल्टी मिली थी उसमें लंबा झोल किया गया था। वह बिल्टी अतरैला दुकान की थी जिसमें शराब की डिलेवरी अपने निर्धारित समय से हेा गई थी लेकिन उसके बाद उसी बिल्टी से एक बार फिर शराब लोड करके उसको दूसरे स्थान पर ड प कराया जाना था लेकिन पुलिस ने आबकारी विभाग के इस खेल का पर्दाफाश कर दिया।
आबकारी विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से एक बिल्टी से दो बार शराब का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। इनमें अजय सोंधिया उर्फ जन्नू पिता लखनलाल सोंधिया 29 साल निवासी छिबौरा थाना रामपुर बघेलान, मनोज वर्मा पिता रामधारी वर्मा 26 साल निवासी छिबौरा थाना रामपुर बघेलान है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया गया है।
आबकारी विभाग की तैयार होगी कुंडली
पुलिस आबकारी विभाग की कुंडली भी तैयार करेगी। गाड़ी में बिल्टी तो थी लेकिन उस बिल्टी से शराब ड प हो चुकी है जबकि उसी बिल्टी से दूसरी बार शराब किसके इशारे पर लोड हो गई। इस बारे में पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है। इसमें आबकारी विभाग का अमला भी लपेटे में आएगा जो एक बिल्टी में दो बार शराब का परिवहन कर सरकार को चूना लगा रहा है और अधिकारी अपनी तिजोरी भर रहे है।
रिमांड में लिए गए आरोपी
जिन आरोपियों को पुृलिस द्वारा पकड़ा गया है उनको अब आगे की पूछतांछ हेतु रिमांड में लिया गया है। ये आरोपी किसके कहने पर शराब लोड किए थे और कहां लेकर जा रहे थे इस बारे में सारी जानकारी पुलिस एकत्र करेगी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय से रिमांड में ले लिया है और आगे की पूछताछ करने में जुट गई है।
इनका कहना है-
पिकअप में अवैध शराब की खेल लोड करके उसको ले जाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्रवाई कर पिकअप वाहन को पकड़ा गया है। उसमें बिल्टी मिली थी उसका समय खत्म हो चुका था और दूसरी बार उस बिल्टी शराब ले जा रहे थे। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया गया है। पूरे प्रकरण को जाचं में लिया गया है।
-दीपक तिवारी, थाना प्रभारी सिरमौर