Rewa News: रीवा में पुलिस का जवान बनकर युवती से की दोस्ती, शादी का प्रलोभन देकर किया बलात्कार

सेमरिया थाने में दर्ज हुआ आपराधिक मामला, मिलने के लिए आए आरोपी को दबोचा

 | 
Rewa

रीवा। फेसबुक में आरोपी ने एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया। खुद को पुलिस का कर्मचारी बताया और उसको शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ने सारे फर्जी दस्तावेज भी बनवा रखे थे।

युवती को उस पर संदेह हुआ तो उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने अपराध कायम किया और घटनाकारित करने वाले आरोपी को मिलने के लिए बुलाया। जब वह रीवा पहुंचा तो पुलिस ने  उसे दबोच लिया।


 बताया गया है कि पुलिस का जवान बनकर आरोपी ने एक युवती के साथ बलात्कार किया है। सेमरिया थाना क्षेत्र की युवती रहने वाली है और उसकी दो साल पहले दोस्ती  की। आरोपी ने अपना नाम अनुराग सेन निवासी देहरादून बताया जो फर्जी था। 


उसने इसी नाम से आईडी बनाई थी और आधार कार्ड व वोटर आईडी कार्ड भी बनवा रखा था। वह युवती से मिलने के लिए आया और उसने पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ बलात्कार किया। दो साल में कई बार वह मिलने आया था और हर बार युवती के साथ शादी के नाम संबंध बनाता था। 


बताया गया है कि उसने पुलिस यूनीफार्म में फोटो खिंचवाकर भी लगाई थी। युवती उससे शादी करने के लिए बोलती तो वह टाल जाता था। युवती को उसकी हरकतों पर संदेह हो गया तो उसने सेमरिया थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज किया। पुलिस ने उक्त आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।


पुलिस ने ऐसे दबोचा
उक्त आरोपी को लड़की ने मिलने के लिए बुलाया था जिस पर एक दिन पहले वह देहरादून से रीवा उससे मिलने के लिए आया था। वह सेमरिया में उससे मिलने आया तो युवती ने पुलिस को खबर दी।

पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से एक पिस्टल नुमा लाइटर मिला है और सारे फर्जी दस्तावेज भी जब्त हुए है जिसके आधार पर वह पुलिस का जवान बना था।
 


इनका कहना है-
फेसबुक में दोस्ती के बाद आरेापी ने समरिया की एक लड़की के साथ बलात्कार किया था। उसको पुृलिस का जवान बनाया था और उसके साथ कई बार संबंध बनाए। युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। उसको मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है।
-उमेश प्रजापति, एसडीओपी सिरमौर