Rewa News: रीवा में बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज कर की मारपीट

बिछिया थाने में लिखाई गई घटना की रिपोर्ट, आरोपी फरार

 | 
Rewa

रीवा। बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन कर्मचारियों को आरोपियों के हमले का शिकार हो रहे है। बिजली विभाग के कर्मचारी आज एक व्यक्ति के घर में मीटर लगाने गए थे जहां पर आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। इसकी रिपोर्ट बिछिया थाने में दर्ज करवा दी गई है। 


बताया गया है कि बिजली विभाग के लाइनमैन कमलेश्वर प्रसाद मिश्रा और दूसरे कर्मचारी आज आरोपी शंकर साकेत के घर में मीटर लगाने गए थे। मीटर लगाने के समय आरोपी शंकर साकेत उनके साथ विवाद करने लगा और उनको मीटर लगाने से रेाक दिया।

इस बात पर बहस हुई जिस पर आरोपी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ आरोपी ने मारपीट कर गाली-गलौज की। इसके बाद आरोपी ने उनकेा धमकियां देते हुए भगा दिया। कर्मचारी ने वरिष्ठ अधिकारियेां को घटना के बारे में अवगत कराया और बाद में थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। 


बताया गया है कि इस घटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा हे। पुलिस ने घायल कर्मचारियों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने घटना केा जांच में लिया है। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मारपीट और विवाद की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसको जांच में लिया गया है। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।