Rewa News: रीवा में नाराज कलेक्टर ने दो बड़े अधिकारियों की अग्रिम आदेश तक रोकी सैलरी
चालू माह की शिकायतों व पचास दिवस से अधिक समय-सीमा की शिकायतों का जबाव फीड कराकर निराकरण करें: प्रतिभा पाल
रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चालू माह की शिकायतों व पचास दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों के जबाव फीड कराकर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने शिकायतें अटेण्ड न करने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की तथा नगर पालिका अधिकारी केएन सिंह तथा डॉ. यत्नेश त्रिपाठी का वेतन आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने आगाह किया कि शिकायतें अटेण्ड न करने वाले एल.1 अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समाधान में लगने वाले विभाग अपनी शिकायतों का निराकरण कराएं तथा मांग आधारित शिकायतों को फोर्स क्लोज न करें शिकायतकर्ता से संपर्क कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रेडिंग में नीचे पायदान पर न रहें तथा शिकायतों का निराकरण करें।
राजस्व महाअभियान की समीक्ष
कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आरसीएमएस जो नवीन प्रकरण दर्ज हुए है उनका समय सीमा में निराकरण करें। समय सीमा से अधिक होने पर संबंधित के विरूद्ध पेनाल्टी लगाई जाएगी। उन्होंने आधार ईकेवायसी, फॉर्मर रजिस्ट्री, नक्शा सुधार तथा पीएम किसान सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए इनमें गति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिन ग्रामों में प्रकरण अधिक संख्या में लंबित हैं वहां पुन: कैंप लगाए तथा संबंधित एसडीएम कैंप की मानीटरिंग करें एवं तहसीलदार व नायब तहसीलदार स्वयं उपस्थित रहे। जनकल्याण अभियान अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे शिविरों व उनमें निराकृत किए जा रहे। प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शिविर आयोजन के उपरांत पोर्टल में प्रगति की इंट्री अनिवार्यत: कराएं तथा जिन तहसीलों में अधिक प्रकरण लंबित है उनका त्वरित निराकरण किया जाना सुनिश्चित कराएं।
तकनीकी ऋण मान्य निर्धारण संबंधी बैठक संपन्न
कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में कृषि, उद्यानिकी तथा मत्स्य पालन विभागों के जिला सहकारी बैंक के समन्वय से तकनीकी ऋण मान्य निर्धारण का अनुमोदन किया गया।
जिला टास्क फोर्स की बैठक
खनिज विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को खनिज रायल्टी जमा करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, जनपद के सीईओ तथा नायब तहसीलदार व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।