Rewa News: रीवा में महिला प्रयागराज से ला रही थी नशीली सिरप, बॉर्डर में पुलिस ने दबोचा

चाकघाट पुलिस ने महिला सहित सभी आरोपियों को पकड़ा, 100 शीशी सिरप जब्त

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात पुलिस ने प्रयागराज से नशीली सिरप लेकर आ रही महिला सहित अन्य तस्करों को बार्डर में ही दबोच लिया। कार में एक विधि विरुद्ध बालक के अलावा महिला और उसका प्रेमी सवार थे। तीनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से मिली नशीली सिरप को जब्त कर लिया है। पुलिस दूसरे तस्करों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। 


बताया गया है कि नशीली सिरप तस्करों को पुलिस ने यूपी बार्डर में दबोचा है। बीती रात पुलिस को मुखबिर ने प्रयागराज तरफ से नशीली सिरप आने की मुखबिर ने सूचना दी थी। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और चाकघाट बार्डर में घेराबंदी कर दी। 


प्रयागराज तरफ से एक कार आती हुई दिखी जिसको संदेह के आधार पर रोका गया। कार में एक चर्चित महिला बैठी थी जिसके बारे में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। कार में एक युवक और एक विधि विरुद्ध बालक बैठा हुआ था। तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया। 


बताया गया है कि कार की तलाशी ली गई तो डिग्गी में छिपाकर रखी गई 100 शीशी नशीली सिरप जब्त हुई। यह सिरप आरेापी प्रयागराज से खरीदे थे और उसको बेंचने के लिए चाकघाट ला रहे थे।

जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उसमें दिलीप कुमार सोनी पिता स्व. सूर्यनारायण सोनी 30 साल निवासी नारायणदास का पूरा थाना झूसी उ.प्र., अनीता साहू पति बुद्धिलाल साहू 35 साल निवासी चाकघाट और एक विधि विरुद्ध बालक था। तीनों के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम किया गया है।


जिस महिला को पकड़ा गया है उसके बारे में काफी समय से नशीली सिरप बेंचने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस उनसे सप्लायर के बारे में सुरागरशी का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी से नशीली सिरप आ रही थी जिसको पकड़ा गया है। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है।