Rewa News: रीवा में मोटर साइकिल सवार को हाइवा ने रौंदा, वाहन चकनाचूर, युवक जख्मी

सोहागी पहाड़ में उतरते समय बेकाबू हाइवा की चपेट में आया बाइक सवार

 | 
Rewa

रीवा। पहाड़ से उतरते समय अचानक बेकाबू हुए हाइवा के चालक ने मोटर साइकिल से जा रहे युवक को कुचल दिया जिसकी वजह से उसका वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वहीं उसके पैरों के ऊपर से ट्रक गुजर गया जिससे युवक जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। 


बताया गया है कि ट्रक से कुचलकर मोटर साइकिल सवार जख्मी हो गया। एक युवक मोटर साइकिल से सोहागी पहाड़ से नीचे उतर रहा था। उसके पीछे एक हाइवा वाहन काफी तेजी से आया। पहाड़ से उतरते समय वाहन बेकाबू हो गया। 


चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। हाइवा वाहन कें पहिये बाइक सहित युवक के पैरों के ऊपर से गुजर गए जिससे उसके पैर बुरी तरह ज मी हो गये। घटना के उपरांत आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।