Rewa News: रीवा में चोरी के आरोप में नाबालिग पर टूटा कहर, लोगों ने बरसाए डंडे

गढ़ थाना क्षेत्र का है मामला, वीडियो वायरल

 | 
Rewa

रीवा। चोरी के मामले में नाबालिग को आसपास के लोगों ने निर्दयतापूर्वक पीटा है। उसे बांधकर काफी देर तक लोग पीटते रहे। उन्होंने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो मिलते ही आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी के साथ मारपीट करने वाले लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण को विवेचना में लिया है। 


बताया गया है कि एक किशोर के साथ चोरी के संदेह में स्थानीय लोगों ने मारपीट की है। ग्राम घुमा थाना गढ़ में एक आरोपी चोरी करने के लिए घुसा हुआ था। गत दिवस सौरभ गुप्ता निवासी घूमा की दुकान में चोरी हुई थी जिसमें चोर गुटका का बंडल और नकद रुपए लेकर भागने में कामयाब हो गए थे। 


सुबह घर वालों को चोरी का पता चला तो उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखाने के बजाय खुद चोरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी। उनको गांव के कुछ लड़कों पर चोरी का संदेह था जिनको आरोपियों ने पकड़ लिया। किशोर के साथ आरोपियों ने काफी देर तक मारपीट की। वह रहम की गुहार लगाता रहा लेकिन आरोपियों को रहम नहीं आया और वे डंडे बरसाते रहे। बताया गया है कि किशोर को लोगों ने तालिबानी सजा दी है। 


बताया गया है कि उसके साथ निर्दयतापूर्वक कई लोगों ने मारपीट की। उसको रस्सी से बांध दिया था और काफी देर तक उसे पर डंडे व लात घूंसे बरसाते रहे। खुद लोगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया यह वीडियो आज सोशल मीडिया में जब वायरल हुआ है। वीडियो सामने आते ही हड़कंप की स्थिति बन गई। किशोर के साथ कई लोग मारपीट करते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। वीडियो मिलते ही आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर किशोर के साथ मारपीट करने वालों की पताशाजी शुरू कर दी है। उनका पता नहीं चल पाया है।


आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ आपराधिक प्रकरण
जिन आरोपियों ने किशोर के साथ निर्दयतापूर्वक मारपीट की थी उनकी पहचान पुलिस ने कर ली है। आरोपियों में दुकानदार सौरभ गुप्ता और उसके साथ राजेश चिकवा, सनी चिकवा शामिल थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।


पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो
चोरी करते पकड़े जाने वाले आरोपियों के साथ मारपीट के वीडियो इससे पहले भी वायरल हुए हैं। कुछ दिन पहले गुढ़ थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपी के साथ स्थानीय लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। मऊगंज में भी चोरी के आरोपी के साथ मारपीट की गई थी जिसमें उसकी मौत हो गई थी इस मामले में मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। गढ़ थाना क्षेत्र में चोरी करते पकड़े आरोपी को लोगों ने पीटा था। लगातार हो रही चोरियों से परेशान लोगों का गुस्सा आरोपियों पर टूटता है और वे कानून अपने हाथ में ले लेते हैं।


इनका कहना है-
एक किशोर के साथ मारपीट का वीडियो आया है। उस पर चोरी का संदेह आरोपियों को था जिस पर लोगों ने उसकी पिटाई की है। वीडियो सामने आया है जिस पर मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना की शिकायत मिलने पर आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।
-अवनीश पाण्डेय, टीआई गढ़