Rewa News: रीवा में गायों को बचाने के प्रयास में बेकाबू ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
सिरमौर पुलिस मौका-मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

रीवा। बीती रात खेत की जुताई करके वापस आते समय ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। दो लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे। घटना देखकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गईर् जिसने घायलों को बाहर निकलवाया और और उन्हें उपचार हेतु अस्पताल िाजवाया। बुरी तरह जख्मी युवक की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि गायों को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर पलट गया। ग्राम टाटा थाना सिरमौर का निवासी रोहन कोल व कर्नल कोल ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने गए थे। गांव में ही खेत जोतने के रात वे लोग रात में वापस आ रहे थे।
खेत से वे सड़क में आए तो उनके ट्रैक्टर के सामने गाय आ गई जिसकी वजह से चालक ने उनको बचाने के लिए ट्रैक्टर को घुमाया और मेढ़ में चढ़ने की वजह से वह पलट गया। ट्रैक्टर में बैठे दोनों लोग उसके नीचे दब गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
बताया गया है कि पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे घायलों को आसपास के लोगों के साथ मिलकर बाहर निकाला। उनको काफी ज्यादा चोट थी जिस पर उनको आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पतला भिजवाया गया। डॉक्टरों ने रोहन कोल को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल को उपचार हेतु एसजीएमएच रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना ट्रैक्टर के सामने मवेशी के आने की वजह से हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि बीती रात एक्सीडेंट हुआ था जिसमें ट्रैक्टर पलट गया था। एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि दूसरा घायल था।