Rewa News: रीवा के विद्यालयों में अधोसंरचना विकास के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें: प्रतिभा पाल
कलेक्टर ने पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक में दिए निर्देश
रीवा। जिले में पीएम श्री योजना के तहत जिन 22 विद्यालयों का चयन किया गया है उनमें अधोसंरचना विकास के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार होना चाहिए। विद्यालयों के प्राचार्य इसका विशेष ध्यान रखें कि अनुशासित रूप से नियमित कक्षाएं संचालित हों तथा छात्र विद्यालय में उपस्थित रहें व अध्ययन करें। उक्त आश्य के निर्देश कलेक्टर प्रतिभा पाल ने पीएम श्री योजनान्तर्गत चयनित विद्यालयों के प्राचार्य की बैठक में दिए।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सर्व शिक्षा अभियान की टीम चयनित विद्यालयों का भ्रमण कर आगामी एक सप्ताह में विद्यालयों में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों व अन्य आवश्यकताओं की जानकारी प्रस्तुत करें।
उन्होंने उपस्थित प्राचार्यों से कहा कि किसी भी विद्यालय का नाम वहाँ से शिक्षित विद्यार्थियों से होता है। अत: जिले के सभी विद्यालयों में नियमित कक्षाओं का संचालन कराएं ताकि देश में रीवा जिले के पीएम श्री विद्यालयों सहित सभी अन्य विद्यालयों का उत्कृष्ट स्थान रहे।
कलेक्टर ने पीएम श्री विद्यालयों के लिए आवंटित बजट का उपयोग न करने वाले प्राचार्यों के वेतन आहरण पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय में नियमित कक्षाओं के संचालन व परीक्षा परिणाम के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सीएम राइज विद्यालयों के निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य हो।
ये रहे उपस्थित
उल्लेखनीय है कि रीवा व मऊगंज जिले के गढ़, बरांव, भुनगांव, पन्नी, घुरेहटा, फूल, शा.उ.मा.वि. बालक गुढ़, रामनई, गोड़हर, माडल बेसिक क्रमांक-2 रीवा, बैकुण्ठपुर, सेमरिया बालक, मझिगवां (सिरमौर), सोहागी, बसिगड़ा, फुलहा, मनिकवार, गढ़ी, बरौं, कन्या वि. त्यौंथर, रघुनाथगंज तथा रिमारी विद्यालयों का चयन पीएम श्री विद्यालय के तौर पर किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता सहित बीईओ, डीपीसी तथा विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।