Rewa News: रीवा में बाणसागर के भू-अर्जन कार्यालय में आग से महत्वपूर्ण रिकॉर्ड खाक, मामला संदिग्ध

रात में हुई घटना, दमकल की मदद से आग को बुझाया गया

 | 
Bansagar

रीवा। अपने कारनामों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाला बाणसागर विभाग एक फिर चर्चा मे आ गया है। उसके कार्यालय के रिकॉर्ड में आग लगा दी गई। कई कमरों में रिकॉर्ड रखे हुए थे और सारे कमरों में आग लगी जिससे सारे रिकॉर्ड खाक हो गए। रात में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंची। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझा दिया। बताया गया है कि बाणसागर के रिकॉर्ड रुम में बीती रात आग लग गई।

 

 

 

चिरहुला कालोनी में बाणसागर के भूअर्जन कार्यालय का रिकॉर्ड रुम था जिसमें सारे दस्तावेज सुरक्षित रखे थे। उसके रिकॉर्ड रुम में बीती रात अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई। आग लगने की वजह  से अंदर के सारे रिकार्ड जलने लगे। आसपास के लोगों को रात में घटना के बारे में पता चला जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। आग कार्यालय के कई कमरों में लगी थी जो देखने से ही संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। 

 

 

 

 

 


बताया गया है कि घटना के बारे में फायर बिग्रेड को खबर दी गई जिस पर आनन-फानन में फायर बिग्रेड स्पाट में पहुंच गई। फायर बिग्रेड ने दो घंटे तक आग बुझाने के लिए पानी डाला। तीन फायर बिग्र्रेड लगी जिसके उपरांत कार्यालय की आग बुझा पाई। जिस कार्यालय के रिकॉर्ड रुम में आग लगी थी उसकी खिडकी टूटी थी और दरवाजा खुला था। कोई भी बाहर से आसानी से आग लगा सकता है।

 

 

विभागीय सूत्रों ने बताया कि निर्धारित दर से अधिक खर्च के मामले की जांच चल रही है और इस जांच को छिपाने के उद्देश्य से सारे दस्तावेजों को जलाया गया है। कार्यालय में आग का खेल कोई नया नहीं है बल्कि कई बार इस तरह की कारगुजारियां कार्यालय में हो चुकी है। जब भी किसी भ्रष्टाचार की जांच शुरू होती है तो कार्यालय में सबसे पहले आग लग जाती है।