Rewa News: रीवा में सभी एसपी की आईजी ने ली बैठक, जारी किये निर्देश

आईजी कार्यालय में हुई जोन के समस्त पुलिस अधीक्षकों की बैठक

 | 
Rewa

रीवा। आईजी कार्यालय में शुक्रवार को संभाग के सभी पुलिस अधीक्षक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आईजी गौव राजपूत, डीआईजी हेमंत सिंह चौहान, एसपी रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसपी सतना हंसराज सिंह, एसपी सीधी संतोष कोरी, एसपी सिंगरौली मनीष खत्री, एसपी मैहर अवधेश प्रताप सिंह, एसपी मऊगंज दिलीप सोनी मौजूद रहे। बैठक में आईजी ने लंबित अपराध, मर्ग, चालान, शिकायत, राहत प्रकरण, चिंहित प्रकरण, समंस वारंट तामीली, सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की समीक्षा की।

 
आईजी ने सभी एसपी को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग अपने क्षेत्र में पुलिसिंग को बढ़ाये। शाम के समय पुलिस चौराहों में दिखनी चाहिए। त्योहार चल रहे है और ऐसे में बाजार में भीड़भाड़ भी ज्यादा रहेगी जिसको देखते हुए आप लोग सतर्कता से काम करें। 


सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें और उसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो लोग आपके यहां नशा कारोबार कर रहे है उन सभी की धरपकड़ करें। नशा कारोबार किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा।