Rewa News: रीवा में अवैध रूप से छज्जा बढ़ाकर बना रहे थे मकान, नगर निगम ने तोड़ा
वार्ड 9 सुंदर नगर का मामला, शिकायत मिलते ही पहुंचा अतिक्रमण विरोधी दल

रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देशानुसार नियमित रूप से शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान निरंतर जारी है। जिसमें 14 जुलाई को वार्ड क्रमांक 9 सुंदर नगर में वार्ड के रहवासी द्वारा सड़क मार्ग में माकान का छज्जा बढ़ाकर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसकी शिकायत प्राप्त होते ही अतिक्रमण विरोधी दल द्वारा तोड़ने की कार्रवाई की गई साथ ही चेतावनी दी गई कि नगर निगम से प्राप्त अनुज्ञा अनुसार ही निर्माण कराया जाय अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
वार्ड क्र. 13 में मिश्रा पेट्रोल पंप के सामने वार्ड के रहवासी जवाहर सिंह के द्वारा नाली के ऊपर जाली लगाकर कब्जा किया जा रहा था जिसे तत्काल हटवाया गया साथ ही पेट्रोल टंकी वाले तिराहा को पूरा खाली कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। वार्ड 14 में संजय नगर मोड के पास से अतिक्रमण हटाया गया। इसी प्रकार वार्ड क्र. 15 गुलाब नगर में रहवासी द्वारा रोड़ पटरी पर सीमेंट पोल में तार जाली लगाकर कब्जा किया गया था जिसे हटवाया गया।
साथ ही वार्ड क्र. 15 कैप्सूल रोड़ में उत्सव राजविलास गार्डन के पास रोड पटरी पर टपरा बनाकर गाड़ी रखने की गैरेज बनाया गया था जिसे हटाए जाने के साथ ही पुनरावृत्ति किए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। उक्त कार्यवाही में अतिक्रमण सहायक सुखेन्द्र चतुर्वेदी, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, अच्छेलाल पटेल, अतिक्रमण अमले के साथ मौजूद रहे।