Rewa News: रीवा में शॉर्ट-सर्किट की वजह से घर में लगी आग, सामान जला
अमहिया पुलिस स्पॉट में पहुंची, फायर बिग्रेड ने पहुंचकर बुझाई आग
रीवा। शार्ट-सर्किट की वजह से बीती रात आगजनी की घटना हुई है। घर में अचानक आग लगने की वजह से घर में रखा पूरा सामान जल गया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। कंट्रोल रुम से दमकल आया जिसने आग को बुझाया। आग में लाखों रुपए का सामान जलने की जानकारी सामने आ रही है।
बताया गया है कि रिफ्यूजी कॉलोनी थाना अमहिया में एक व्यक्ति के घर में बीती रात आग लगी थी। उस समय घर वाले अंदर ही थे। बिजली तारों में शार्ट-सर्किट हुई और उसकी वजह से आग लग गई। घर वाले तुरंत जान बचाने के लिए बाहर निकल आए। घटना से मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति बन गई। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ पाई।
बताया गया है कि बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कंट्रोल रुम से दमकल को स्पॉट में भेजा। दमकल ने काफी देर प्रयास के बाद आग को बुझाया गया। हालांकि पीड़ित की पूरी गृहस्थी राख के ढेर में तब्दील हो गई थी। मोटर साइकिल सहित घर का पूरा सामान जल गया। पुलिस शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की जानकारी दे रही है। शिकायत मिलने पर आगजनी कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।