Rewa News: रीवा-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन में लगेेंगे एचएलबी कोच

रेलवे ने जारी किया आदेश, आरामदायक होगा यात्रियों का सफर

 | 
Rewa

रीवा। ट्रेनों में सफर को लगातार आरामदायक बनाने की कवायद कर रहा रेलवे विभाग अब आवश्यक सुधार कर रहा है। अब रीवा जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने का ऐलान किया गया है जिससे याित्रयों का सफर दूसरे कोच के मुकाबले काफी आरामदायक होगा। बताया गया है कि रेलवे ने अब रीवा इंटरसिटी ट्रेन में नयी रैक लगाने का ऐलान किया है। 


इंटरसिटी ट्रेन में अभी तक पुराने कोच चल रहे थे जो काफी हिलते थे। रीवा से जबलपुर की यात्रा करने वाले लोगों को रेलवे ने आसान सफर देने के इरादे से एलएचबी कोच लगाने का ऐलान किया है। नए कोच से सजी ट्रेन 9 अक्टूबर को रीवा रेलवे स्टेशन से जाएगी और शाम को जबलपुर से चलकर वापस रात में रीवा आएगी। 


बताया गया है कि एलएचबी कोच पुराने परा परिक कोच की तुलना में आरामदायक होते है। ये हल्के होते है जिसकी वजह से इनकी गति सीमा भी ज्यदा होतीा है। ये नए डिजाइन से तैयार किए जाते है और इनमें सफर के समय झटके पुराने कोच की तुलना कम लगते है। नए कोच लगने से यात्रियों का सफर भी आसान होगा।


डेढ़ घंटे देरी से आई शटल 
शटल ट्रेन बुधवार को काफी देरी से रीवा पहुंची जिसकी वजह से इसमें सफर करने वाले यात्री परेशान रहे। जबलपुर ट्रेन शटल ट्रेन सुबह सवा सात बजे रीवा के लिए रवाना हेाती थी लेकिन बुधवार को यह ट्रेन सुबह आठ बजे रवाना हुई जिसकी वजह से ट्रेन को रीवा पहुंचने में डेढ़ घंटे का अतिरिक्त समय लग गया। ट्रेन तीन बजे के बाद रीवा आई। रीवा रेलवे स्टेशन में एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही और फिर शाम बजे रीवा से जबलपुर के रवाना हुई। दो घंटे का समय यात्रियों का ट्रेन में बर्बाद हुआ है।