Rewa News: हिट एण्ड रन, रीवा में बेकाबू कार ने ऑटो और मोटर साइकिल को ठोकर मारी, एक की मौत

सिविल लाइन पुलिस स्पॉट में पहुंची, वाहन को छोड़कर आरोपी चालक फरार

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात शहर के भीतर हिट एण्ड रन की घटना सामने आई है। फिल्मी स्टाइल से चल रही एक बेकाबू कार ने कई वाहनों को ठोकर मारी है। पहले आटो को ठोकर मारा और फिर एक मोटर साइकिल सवार को चपेट में लिया। आटो चालक सहित चार लोग जख्मी हो गए। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवाया जहां आटो चालक की मौत हो गई। 


बताया गया है कि बीती रात एक हिट एण्ड रन की घटना सामने आई है। कार न. एमपी 19 जेडएल 5876 बीती रात एजी कालेज तरफ जा रही थी। एजी कालेज के पास आने पर कार बेकाबू हो गई7 उसको चालक काफी तेज गति से लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। उसने आटो को ठोकर मारी जिससे वह पलट गई।

उसको चला रहा चालक सहित बैठे यात्री जख्मी हो गए। वहीं बाद में एक मोटर साइकिल को भी ठोकर मार दिया जिससे वह भी गिर गया। दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गए जिनको काफी ज्यादा चोट आई थी। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि घायल सड़क पर पड़े हुए थे जिनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। बुरी तरह जख्मी आटो चालक सोनू कुशवाहा पिता कौशल कुशवाहा 24 साल निवासी जेपी रोड दुआरी की रात डेढ़ बजे मौत हो गई। जो अन्य लोग दुर्घटना में जख्मी हुए है उनकी हालत सामान्य है।


 पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। कार को छोड़कर आरोपी चालक भागने में कामयाब हो गया जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी चालक की सरगर्मी से पताशाजी की जा रही है। टीआई पुष्पेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बीती रात एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक आटो चालक की मौत हो है। कार को जब्त कर घटना को विवेचना में लिया गया है।


सड़क दुर्घटना में जख्मी बच्ची की भी मौत
गत दिवस हुए सड़क हादस में जख्मी एक बच्ची की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। तीन लोगों की स्पाट में ही मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। बताया गया है कि गत दिवस मोटर साइकिल को ट्रक ने ठोकर मार दी थी जिसमें चार दो बच्चे सहित चार लोग बैठे हुए थे।


तीन लोगों की स्पाट में ही मौत हो गई थी। एक बच्ची प्रतिमा साकेत 8 साल निवासी लौरी थाना गढ़ जख्मी हो गई थी जिसको काफी ज्यादा चोट आई थी। उसे उपचार हेतु एसजीएमएच में भर्ती कराया गया था जहां उसक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है।