Rewa News: रीवा में ओवरब्रिज के नीचे से हटाए जा रहे ठेले, अतिक्रमणकारियों ने किया विरोध

शहर के भीतर दोनों ओवरब्रिज के नीचे ठेलों की वजह से लगता है जाम

 | 
Rewa

रीवा। ओवरब्रिज के नीचे ठेलों की वजह से लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस यहां से सारे ठेले हटवा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में ठेले वाले उतर आए है और वे ठेला हटाने का विरोध कर रहे है। उन्होंने ठेला यथावत लगाने की मांग की है। वहीं जाम की समस्या की वजह से पुलिस यहां से ठेले हटवा रही है। 


बताया गया है कि ठेले हटाने को लेकर व्यापारी विरोध में उतर आए है। समान ओवरब्रिज के नीचे दर्जनों की संख्या में ठेले लगते है। सुबह से लेकर रात तक ठेलों का यहां पर मजमा रहता है। इन ठेलों में आने वाले ग्राहक सड़क में अपने वहन खड़ा करते है जिसकी वजह से जाम की समस्या बनती है।

इस समस्या की वजह से पुलिस ने एक दिन पहले यहां पर ठेले हटवा दिए थे और उनको भगा दिया था। आज सुबह फिर पूर्व की तरह ठेले यहां पर लग गए थे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेलों को हटवा दिया। 


बताया गया है कि कार्रवाई की वजह से ठेले वाले अब आक्रोशित हो गए और पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगा रहे है। ठेले वाले यहां पर अपने ठेले पूर्व की तरह लगवाने की मांग कर रहे है।

उनका कहना था कि यहां पर हम लोग काफी समय से ठेला लगाते है और कारोबार करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। हम लोगों को यदि यहां से हटा दिया जाएगा तो हम लोग कहां जाएंगे। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है।


पार्किंग बनाने का प्रयास कर रही पुलिस
पुलिस ओवरब्रिज के नीचे वाहन पार्किंग बनाने का प्रयास कर रही है। जो वाहन सड़क पर खड़े होते है जिसकी वजह से जाम लगता है उन सभी वाहनों को सड़क पर खड़ा कराया जाएगा जिससे जामत की समस्या समान तिराहे पर कम हो सके। इसके लिए पुलिस विभाग ओवरब्रिज के नीचे पूरा हिस्सा वाहन पार्किंग के लिए रूप में चिंहित करने का प्रयास कर रही है जिससे जाम कम लगे।


नशेड़ी कार सवार ने पलटा दिए  ठेले, थाने में हुआ समझौता

Rewa

एक नशेड़ी कार चालक ने बीती रात जमकर आतंक मचाया और उसने सड़क पर लगने वाले ठेलों को पलटा दिया जिससे दुकानदारों का सामान खराब हो गया। रात में ठेला वाले रिपोर्ट लिखाने थाने गए थे जहां पर कार चालक ने उनका नुकसान का पैसा दे दिया जिससे ठेले वालों ने फिर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। 


बताया गया है कि नशेड़ी ने बीती रात गरीबों का ठेला पलटा दिया। बीती रात पीटीएस  चौराहे के पास एक नशेड़ी कार वाले का एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट की जिम्मेदारी उसने सड़क के किनारे लगे ठेले वालों के सिर पर मढ़ दी और उनके साथ विवाद करने लगा। आरोपी ने उन सभी गरीबों के ठेले पलटा दिए जिससे उनका सामान गिर गया। बाद में थाने में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया जिससे किसी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया।