Rewa News: रीवा में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम से चोरी गए 2 लाख रुपए के सामान बरामद, सिक्योरिटी गार्ड निकला चोर

सिविल लाइन ने की कार्यवाही, चोरी का सामान खरीदने वाला भी पकड़ा गया

 | 
Rewa

रीवा। इलेक्ट्रानिक दुकान से गत दिवस अज्ञात लोगों द्वारा की गई चोरी के प्रकरण का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घटनाकारित करने वाले आरोपी और उससे चोरी का सामान खरीदने वाले एक आरोपी को पकड़ा है। उनके बताए ठिकाने से पुलिस ने चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक चोरी करने वाला कोई और नहीं शिल्पी प्लाजा का सिक्योरिटी गार्ड ही था।


बताया गया है कि शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक में स्थित पवन रेफ्रीजिरेशन में गत दिवस अज्ञात चोरों ने घटना की थी। दुकान संचालक नवनीत कुमार गुप्ता पिता स्व. सुंदरलाल गुप्ता साकिन छत्रपति नगर थाना समान 13 फरवरी को अपनी दुकान के गोदाम आए तो वहां से फ्रीज और वाशिंग मशीन गायब थे।

उन्होंने सीसीटीवी कैमरे देखा तो उनको चोरी की जानकारी हुई। अज्ञात चोर उनकी दुकान से फ्रीज और वाशिंग मशीन चोरी करके भाग गए थे। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पताशाजी की। 


बताया गया है कि एक आरोपी आलोक चतुर्वेदी पिता अशोक कुमार चतुर्वेदी 30 साल साकिन सिलचट थाना गुढ़ को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी ने पूंछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया। उक्त आरोपी चोरी गए सामान को रजनीश चौरसिया पिता संतोष चौरसिया निवासी महसांव थाना गुढ़ को सामान बेंचना स्वीकार किया। पुलिस ने उसको भी पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। दोनों आरोपियों के बताए ठिकाने से पुलिस ने चोरी गया मशुरकता बरामद कर लिया। यह सामान दो लाख रुपए से ज्यादा की कीमत का है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।


इनका कहना है-
शिल्पी प्लाजा की एक इलेक्ट्रानिक दुकान में चोरी हुई थी। अपराध पंजीबद्ध कर 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया जिसके बाद आरोपी का पता चला। उसको पकड़कर पूेछताछ करने पर घटना का खुलासा हो गया। उसके पास से चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है। जिसने सामान खरीदा था उसको भी पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया।
-कमलेश साहू, टीआई सिविल लाइन