Rewa News: रीवा में गाड़ी के अंदर युवती के साथ हुआ बलात्कार, आरोपी फरार

बिछिया पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, घटना को जांच में लिया

 | 
Rewa

रीवा। गाड़ी के अंदर एक युवती के साथ आरोपी ने बलात्कार किया है। घटना के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गया। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण कायम कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। युवती को मेडिकल हेतु अस्पताल भेजा गया है। 


बताया गया है कि एक युवती के साथ गाड़ी में युवक ने बलात्कार किया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को आरोपी राकेश रावत साकिन गोविन्दगढ़ ने डाक्टर को मां को दिखाने के बहाने से बुलाया था। युवती गुढ़ चौराहा में डाक्टर के क्लीनिक के पास आई तो आरोपी ने उसे अपनी फोरव्हीलर गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी के पर्दे आरोपी ने बंद कर दिए और उसके बाद गाड़ी के अंदर युवती के साथ बलात्कार किया। बाद में आरोपी किशोरी को गाड़ी से उतारकर गाड़ी लेकर भागने में कामयाब हो गयाl

 
बताया गया है कि युवती कई दिनों तक उसकी धमकी की वजह से थाने में रिपोर्ट लिखाने नहीं आई। बाद में उसने थाने रिपोर्ट लिखाई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए रेड कार्रवाई की लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने जानकारी देते हुृए बताया कि पूरे मामले को जांच में लिया गया है। आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।