Rewa News: रीवा में दो पक्षों के बीच गैंगवार, गोली चली

समान पुलिस स्पॉट में पहुंची, दो युवकों को उपचार हेतु लाया गया अस्पताल

 | 
Rewa

रीवा। शहर के इंदिरा नगर मोहल्ले में स्थित मैदान में आज दो आपराधिक गुटों के बीच गैंगवार हुई है। दो दर्जन से अधिक युवक रविवार को हॉकी, राड व सरिया लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिए।

इस गैंगवार में गोली चली है। मारपीट में दो युवक जख्मी हो गए जिनको काफी ज्यादा चोट आई थी। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस घायलों की हालत सुधरने का इंतजार कर रही है। 


बताया गया है कि दो पक्षों के बीच गैंगवार हुई है। इंदिरा नगर थाना समान में खुले मैदान में दो आपराधिक गुट आमने सामने आ गए। हथियारों से आपराधियों ने एक दूसरे पर कातिलाना हमला बोल दिया।

मोटर साइकिलों से आरोपी हाकी, चैन, राड लेकर आए थे। उनके बीच काफी देर तक मैदान में मारपीट होती रही। इस बीच एक आरोपी ने गोली चला दी जिसमें एक युवक को गोली लगी है। घटना से पूरे मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति बन गई।


 बताया गया है कि हल्ला-गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े जिस पर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। आर्यन सिंह व ऋतिक सेन युवक जख्मी हालत में पड़े थे जिनको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।


हालत सुधरने का इंतजार कर रही पुलिस
दो युवक जख्मी हुए है वे विरोधी गुट के है। अभी उनसे बातचीत पुलिस की नहीं हो पाई है जिसकी वजह से विवाद का कारण और आरोपियों के नाम स्पष्ट रूप से पता नही चल पाए है। पुलिस उनकी हालत थोड़ा सुधरने का इंतजार कर रही है जिसके उपरांत उनके बयान दर्ज होंगे और पूरा प्रकरण सामने आएगा।


इनका कहना है-
इंदिरा नगर मोहल्ले में मैदान के पास दो पक्षों में गैंगवार हुई है। दो युवक जख्मी थे जिनको तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है। पूरे घटनाक्रम को विवेचना में लिया गया है। अभी घायलों के बयान नहीं हुए है जिससे घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी पता नहीं चल पाई है।
-विजय सिंह, टीआई समान