Rewa News: कोहरे की वजह से ट्रेनों की हालत बदत्तर, 10 घंटे देरी से पहुंची आनंद विहार ट्रेन
सभी ट्रेनों पर पड़ रहा कोहरे का प्रभाव, लेट-लतीफी से यात्री परेशान
रीवा। पिछले कुछ दिनों से कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। आनंद विहार ट्रेन की हालत बुरी तरह खस्ता है। बीती रात दिल्ली से रवाना हुई ट्रेन मानो पटरी से उतर गई हो। दिल्ली से चलने के बाद ट्रेन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन तक बड़ी मुश्किल से पहुंच पाई।
सारे रेलवे स्टेशन में ट्रेन पिटती गई और ट्रेन को पहुंचने में पूरा दस घंटे का विलंब हुआ। ट्रेन को सुबह 11 बजे पहुंचना था लेकिन ट्रेन रात्रि साढ़े आठ बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। इसके अलावा रीवा से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का भी बुरा हाल था।
बताया गया है कि ट्रेन के दिल्ली पहुंचने का समय सुबह 6 बजे है लेकिन ट्रेन सुबह 11 बजे के बाद आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंची थी। कोहरे की वजह से ट्रैक में अच्छे से दिखाई नहीं देता जिसकी वजह से ट्रेनों को रोक दिया जाता है ताकि किसी तरह का हादसा न हो। ट्रेन में पूरा दिन अनावश्यक गुजारने वाले यात्री भूख से बेहाल रहे।