Rewa News: रीवा एसजीएमएच के सर्जरी विभाग के आईसीयू में आग, मची भगदड़

शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही वजह, आग फैलने से पहले पा लिया गया काबू

 | 
Rewa

रीवा। अस्पताल के सर्जरी विभाग में शुक्रवार को उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई। बिजली तार से धुआं निकलता देखकर मरीज दहशत में आ गए। हालांकि अस्पताल के सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आ गए और उन्होंने फायर सिस्टम की मदद से आग को बुझाया। यदि आग फैल जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी।


 बताया गया है कि अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से हड़कंप की स्थिति बन गई। सर्जरी विभाग के आईसीयू वार्ड में स्वीच लगा था जिसमें सुबह शॉर्ट-सर्किट हुई थी। शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई जिससे तार जलने से कमरे के धुआं भरने लगा।

यह देखकर यहां भर्ती मरीज भी दहशत में आ गए। बिजली तारों से शॉर्ट-सर्किट की वजह से निकली चिंगारी से आगजनी की बड़ी घटना हो सकती थी। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने यहां लगे फायर सिस्टम की मदद ली और आग को बुझा दिया। 


बताया गया है कि यदि आग फैल जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी। वार्ड में सभी गंभीर मरीज भर्ती थे जिनको आनन-फानन में वहां से निकलना भी संभव नहीं था। फिलहाल आग बुझने पर कर्मचारियों और मरीजों ने भी राहत की सांस ली।

अस्पताल में आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए फायर सिस्टम लगा है और सभी कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है जिसासे जब भी कोई ऐसी घटना अस्पताल में होती है तो उस पर तत्काल काबू पा लिया जाता है।


इनका कहना है-
अस्पताल के सर्जरी विभाग के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लग गई थी। सुरक्षाकर्मियों ने अग्रिशामक यंत्र की सहायता से आग को बुझा दिया था जिसकी वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई। विद्युत उपकरण में तत्काल सुधार कार्य करवा दिया गया है। 
-डॉ. यत्नेश त्रिपाठी, सीएमओ-एसजीएमएच