Rewa News: रीवा की गारमेंट्स शॉप में भड़की आग, लाखों का सामान जला

आधे घंटे बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड,डेढ़ घंटे बाद बुझ पाई आग

 | 
Rewa

रीवा। शहर में अत्यावश्यक सेवाओं का बुरा हाल है। इसका खुलासा आज उस समय हुआ जब एक दुकान में आग लग गई थी और सूचना के आधे घंटे बाद फायर बिग्रेड स्पाट में पहुंचा। आधे घंटे तक दुकान का पूरा सामान जलता रहा। बाद में एक टैंकर आया जिसका पानी खत्म हो गया था। डेढ़ घंटे बाद आग बुझ पाई लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान तबाह हो गया था। 


बताया गया है कि गारमेंट्स की दुकान में अचानक आग भड़कने से हड़कंप मच गया। परफेक्ट गारमेट की दुकान पीके स्कूल के सामने स्थित है जिसको आज सुबह भी संचालक राहुल गुप्ता ने खोला था। दुकान में पीड़ित सहित सभी कर्मचारी बैठे हुए थे। दुकान के बगल में लगे खंभे में शर्ट-सर्किट हुई और उससे निकली चिंगारी से दुकान के अंदर आग भड़क गई। दुकान में मौजूद लोग अपनी जान बचाकर बाहर की ओर भागे। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई।


बताया गया है कि पुलिस के दमकल को पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया। बाद में एक टैंकर आया जो कुछ देर आग बुझाने के बाद शांत हो गया। बाद में फायर बिगे्रड आया जिसने आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किया। एक घंटे बाद आग बुझी लेकिन दुकान के अंदर रखा सारा सामान खाक हो चुका था। पीड़ित की पूरी जीवन भर की कमाई आग से जलकर राख हो गई। दुकानदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने घटना को विवेचना में लिया है।

REwa


खंभे में हुई थी शार्ट-सर्किट, बिजली विभाग के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट
दुकान में आग बिजली खंभे की वजह से लगी थी। शार्ट-सर्किट बिजली तारों में हुई थी जिससे निकली चिंगारी दुकान के अंदर आ गई और उसमें आग लग गई। दुकानदार ने बिजली विभाग के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाई है जिसकी लापरवाही की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है। दुकानदार का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से उनकी दुकान में आग लगी है।


इनका कहना है-
एक कपड़ों की दकान में आग लग गई थी। आग शार्ट-सर्किट की वजह से लगी थी जिसकी वजह से दुकान में रखा सामान भी जल गया। घटना उपरांत फायर बिग्रेड को बुलाया गया जिसने आग को बुझाया। दुकानदार की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।
-रितु उपाध्याय, सीएसपी