Rewa News: रीवा में बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री की प्रताड़ना से तंग आऊटसोर्स कर्मचारी ने जहर खाकर की आत्महत्या

सगरा थाना अंतर्गत पहड़िया फार्म हाऊस में दो दिन पहले किया था सेवन, घर वालों में आक्रोश

 | 
Rewa

रीवा। बिजली विभाग के आऊटसोर्स कर्मचारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उनकी मौत के बाद घर वाले आक्रोशित हो गए और अधिकारी उनको प्रताड़ित करने का सनसनीखेज आरोप लगाए। पुलिस ने आज लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे घर वालों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


 बताया गया है कि अधिकारी की प्रताड़ना से तंग आकर कर्मचारी ने जहर का सेवन कर आत्महत्या की है। उमाकांत द्विवेदी साकिन महाजन टोला पिछले कई सालों से बिजली विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रहे थे। गत दिवस उन्होंने पहड़िया स्थित कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र मिश्रा के फार्म हाऊस में अज्ञात जहर का सेवन कर लिया। जहर खानेे से उनकी हालत खराब हो गई। आनन-फानन में उनको उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां बीती शाम उनकी मौत हो गई। उनकी मौत पर घर वालों ने कार्यपालन यंत्री पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।


जानकारी के मुताबिक कर्मचारी की नियुक्ति आऊटसोर्स कर्मचारी के रूप मे थी लेकिन उनको नरेन्द्र मिश्रा अपने फार्म हाऊस में लगाए हुए थे और वहीं उनसे सेवाएं लेते थे। उनसे पैसा लेकर नरेन्द्र मिश्रा ने जमीन में लगाया था। जिसको भी वे वापस नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से कर्मचारी मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुके थे। इसी वजह से उन्होंने जहर का सेवन कर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने आज पंचनामा कार्यवाही पूरी कर लाश का पोस्टमार्टम कराया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


लाश लेकर कंट्रोल रुम आए परिजन, कार्रवाई की मांग
उनकी मौत पर आज घर वाले लाश लेकर कंट्रोल रुम आ गए। सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे लेकिन पुलिस टालमटोल करती रही जिससे घर वाले एसपी आफिस गए। वहां पर समस्या का निराकरण नहीं होने पर घर वाले नाराज हो गए। 
बाद में एएसपी अनिल सोनकर आए जिन्होंने उनसे मांगो के बारे में चर्चा की। एएसपी ने उनको निष्पक्ष जांच हेतु आश्वस्त किया है जिसके उपरांत घर वाले लाश लेकर चले गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


इनका कहना है-
बिजली विभाग के कर्मचारी ने गत दिवस जहर का सेवन कर लिया था जिनकी मिनर्वा में मौत हो गई। लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है। घर वालों को कुछ समस्या थी जिस पर वे लाश लेकर कंट्रोल रूम आए थे। उनको निष्पक्ष कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया गया है। घटना को विवेचना में लिया गया है।
-अनिल सोनकर, एएसपी  रीवा