Rewa News: रीवा में खाद के लिए किसानों ने किया चक्का जाम, नहीं मिली खाद
सिरमौर के उमरी समिति के बाहर सैकड़ों किसान लगाए थे लाइन, अधिकारी स्पॉट में पहुंचे

रीवा। जिले में खाद की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही है। खाद न मिलने से किसानों को चौतरफा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खाद न मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार को सड़क में चक्का जाम कर दिया जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर तुरंत अधिकारी स्पाट में पहुंच गए और जल्द किसानों को खाद मिलने का भरोसा दिलाया जिसके उपरांत वे जाम खोलने को राजी हो गए।
बताया गया है कि खाद के लिए किसानों ने सोमवार को चक्का जाम कर दिया। सिरमौर के उमरी खरीदी केन्द्र में किसान कई दिनों से चक्कर काट रहे है। किसान खाद के लिए यहां पर लाइन लगाए गए रहते है और दिन भर भूखे प्यासे लाइन में लगे रहने के बाद भी उनको खाद नहीं मिल पा रही है।
ऐसी स्थिति में किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाद न मिलने से नाराज किसान आक्रोशित हो गए और आज उन्होंने रीवा सिरमौर मार्ग में चक्का जाम कर दिया। जाम की वजह से सड़क में आवागमन रुक गया। किसानों ने प्रशासनिक व्यवस्था के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
बताया गया है कि किसानों द्वारा जाम लगाने की सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। प्रशासनिक अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया जिन्होंने किसानों से बातचीत की। किसानों को जल्द खाद उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया जिसके उपरांत वे जाम खोलने को राजी हो गए।
लगातार कई घंटे तक सड़क में आवागमन बाधित रहा और किसान खाद के लिए सड़क से हटाने को तैयार नहीं थे। अधिकारियों के मानमनौव्वल के बाद किसी तरह जाम खुला। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उनको खाद नहीं मिलती है तो वे फिर चकाजाम करेंगे।
करहिया समिति के बाहर रात से लाइन
खाद के लिए किसान इस समय किस कदर परेशान है इसका नजारा समितियों के बाहर देखा जा सकता है। किसान खाद के लिए पूरी रात समिति के बाहर बैठे रहते है। समिति के बाहर आकर वे लाइन लगा लेते है। 12 घंटे पहले से समिति के बाहर लाइन लग जाती है और वहीं पर किसान सोते है। बरसात में बारिश, धूप से लड़ते हुए वे समितियों के बाहर खाद के लिए संघर्ष कर रहे है।