Rewa News: रीवा में जलमग्न रपटे से महिला का शव लेकर गए परिजन

जवा थाना क्षेत्र का था मामला, गर्भवती महिला की इलाज न मिलने से हुई थी मौत

 | 
Rewa

रीवा। जलमग्न रपटे को पार करके एक महिला को सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए घर वाले लेकर गए है। महिला गर्भवती थी जिसको तकलीफ हुई थी लेकिन घर वाले बाढ़ की वजह से उसको अस्पताल नहीं ले जा पाए जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई। महिला को सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए जलमग्न रपटे से घर वाले लेकर गए है। 


बताया गया है कि जलमग्न रपटे को पार करके घर वाले एक महिला की लाश को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए है। ग्राम भनिगवां थाना जवा में रहने वाली एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी। उस गांव को जाने वाला पुल बाढ़ की वजह से जलमग्र था जिसकी वजह से घर वाले महिला को उपचार हेतु अस्पताल नहीं ले जा पाए। महिला का घर में ही प्रसव करवाने का प्रयास किया लेकिन महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद महिला का अंतिम संस्कार करवाने का संकट घर वालों के सामने खड़ा हो गया था।


 बताया गया है कि शमसान घाट पुल के दूसरी ओर था जिसकी वजह से घर वाले महिला की लाश को अंतिम संस्कार के लिए पानी के बीच से दूसरी ओर लेकर गए। तमाम बच्चे महिलाएं पानी के बीच से ही होकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए थे। बाढ़ की वजह से पूरे गांव के लोग कैद हो गए है और उनको किसी तरह की सहायता नहीं मिल पा रही है जिससे हालात बदतर हो रहे है।


त्योंथर क्षेत्र में ज्यादा है जलस्तर 
रीवा में पानी का स्तर कम हो गया है लेकिन जवा और त्योंथर क्षेत्र में पानी का स्तर काफी ज्यादा है। टमस नदी में पानी का स्तर ज्यादा होने की वजह से कई पुल डूबे हुए है। नगमा पुल डूुबा हुआ है जिसकी वजह से आवागमन रुका है। सितलहा पुल में एक दिन पहले जलस्तर कम हो गया था जिसकी वजह से सोमवार को वहां पर आवागमन खोल दिया गया है। अभी भी कई पुल इस इलाके में डूबे है जिसकी वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।