Rewa News: रीवा में नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन, नुक्कड़ नाटक के साथ हुआ समापन

नेत्रदान के लिए विभाग ने किया लोगों को जागरुक

 | 
Rewa

रीवा। संजय गांधी अस्पताल के नेत्र रोग विभाग ने नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया है। नेत्र पखवाड़े का आज समापन मेडिकल कालेज परिसर मे्रं हुआ है जिसमें नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।

इस बीच लोगोंं को नेत्रदान के प्रति जागरुक किया गया।  इसके बाद एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डीन डा. सुनील अग्रवाल, अस्पताल अधीक्षक डा. राहुल मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 


इस दौरान डीन डा. सुनील अग्रवाल ने बताया कि नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए यह पखवाड़ा आयोजित किया गया था। पखवाड़े में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये गये है और नेत्रदान का महत्व लोगों को बताया गया है जिससे वे अपनी अंाखे दूसरों को देखकर उनके अंधकार जीवन में उजाला भर सके। 


उन्होंने कहा कि नेत्रदान एक बड़ा दान है। इसके प्रति लोगों में जागरुकता की कमी है। जब हम नहीं रहेंगे तो कोई हमारी आंखों से इस दुनिया को देखेगा। नेत्रदान का महत्व लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।


अस्पताल अधीक्षक डा. राहुल मिश्रा ने कहा कि अंधत्व का शिकार होने वाले लोगों के जीवन में हम थोड़ी सी जागरुकता से रंग भर सकते है। नेत्रदान महादान है और इससे अब किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन को खुशियों से भर देते है। अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए पे्ररित होना चाहिए जिसकी वजह से अंधत्व का शिकार लोगों को आंखे मिल सके।