Rewa News: रीवा में बिजली बिल वसूलने गए कर्मचारियों को लाठी लेकर दौड़ाया, जान बचाकर भागे

बिछिया थाने में दर्ज हुआ आपराधिक प्रकरण, पुलिस ने शुरू की जांच

 | 
REWA

रीवा। बिल वसूली के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन पहले बिल वसूलने गए कर्मचारियों पर आरोपियों ने हमला बोल दिया। हालत यह थी कि कर्मचारी जान बचाकर वहां से भागे। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि बिजली कर्मचारियों पर मोहल्ले के लोगों ने हमला किया है। आऊटसोर्स कर्मचारी आज बिजली बिल वसूली करने के लिए कुठुलिया थाना बिछिया गए थे। उन्होंने बकायादारों से बिल वसूली का प्रयास किया और जिन लोगों ने पैसा जमा नहीं किया उनके कनेक्शन काटे जा रहे थे। इस बात पर मोहल्ले के लोग भड़क गए और उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारियों को घेर लिया। कर्मचारियों पर लोग हमला करने पर आमदा हो गए जिसकी वजह से सभी कर्मचारी वहां से जान बचाकर भाग निकले। 


बताया गया है कि दहशत में कर्मचारी सीधे थाने आए और विवाद करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस ने जख्मी कर्मचारियों को मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भिजवा दिया।


 बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई बार कर्मचारियों पर हमले की घटनाएं हो चुकी है। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर घटना को जांच में लिया गया है। कर्मचारी वहां बिजली बिल की वसूली करने के लिए गए थे।