Rewa News: रीवा के एसजीएमएच में भोपाल के हमीदिया हास्पिटल की तर्ज पर बनेगा इमरजेंसी मेडिसीन कैम्पस
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दी जानकारी - हृदय रोगियों के उपचार हेतु शीघ्र ही लगाई जाएगी नई लीनेक मशीन
रीवा। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय गांधी हास्टिपटल रीवा में भोपाल के हमीदिया हास्पिटल की तरह इमरजेंसी मेडिसीन कैम्पस बनाएं जिसमें रोगियों को सभी आवश्यक सुविधाएं और उपचार सुविधा उपलब्ध हो सके। जिले में इस वर्ष कई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए हैं। इनमें चिन्हित गंभीर रोगियों के उपचार का मेडिकल कालेज और संजय गांधी हास्पिटल की टीम लगातार फॉलोअप करें। प्रत्येक रोगी को समुचित उपचार की सुविधा दें।
हार्ट पेशेंट्स के लिए नई लीनेक मशीन अतिशीघ्र
इन शिविरों के माध्यम से हजारों रोगियों को लाभांवित किया गया था। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल ने बहुत कम समय में गंभीर रोगियों के उपचार में अपना नाम स्थापित कर लिया है। हृदय रोगियों के उपचार के लिए यहां शीघ्र ही नई लीनेक मशीन उपलब्ध करायी जा रही है। इस अस्पताल के 400 बिस्तर में विस्तार किए जा रहे निर्माण कार्य को तेजी से पूरा कराएं।
जल्द आएगी कैंसर उपचार हेतु आधुनिक मशीन
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कैंसर के उपचार के लिए भी आधुनिक मशीन मगायी जा रही है। कैंसर यूनिट का निर्माण कार्य पूरा होते ही नवीन मशीन स्थापित कर दी जाएगी। डॉक्टरों तथा चिकित्सा कर्मियों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए प्रक्रिया जारी है। भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता हो जाएगी।
नवीन ओपीडी भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराएं
उप मुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय के नवीन ओपीडी भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। बैठक में संचालक चिकित्सा सेवा डॉ. अरुण श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल, संजय गांधी हास्पिटल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।