Rewa News: रीवा में वृद्ध पति-पत्नी पर हुआ जानलेवा हमला, पति की मौत

सोहागी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

 | 
Rewa

रीवा। बीती रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर अंदर मौजूद वृद्ध दम्पत्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाश घर से कुछ सामान भी लेकर भागने में कामयाब हो गए। सुबह आसपास के लोगों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई जिसने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। बुरी तरह जख्मी वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण कायम कर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 


बताया गया है कि घर में सो रहे वृद्ध दम्पत्ति पर आरोपियों ने हमला किया है। प्यारे कोल 80 साल निवासी कोनिया कला थाना सोहागी बीती रात अपनी पत्नी गुलबिया के साथ घर के अंदर सो रहे थे। रात में अज्ञात बदमाशों ने घर में धावा बोल दिया। बदमाश रात में चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसे थे और सामान की तलाशी ले रहे थे। 


वृद्ध दम्पत्ति जाग गए तो उन्होने हल्ला-गुहार किया। बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। धारदार हथियार से वार किया जिसमें दोनों लोग जख्मी हो गए। उनको काफी ज्यादा चोट आई थी जिससे वे अचेत हो गए। रात में बदमाश घर से कुछ सामान लेकर भागने में कामयाब हो गए। 


बताया गया है कि सुबह आसपास के लोग उनके घर पहुंचे तो दरवाजा खुला था और अंदर दोनों जख्मी हालत में पड़े थे। घटना से पूरे गावं में हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। घायल पति-पत्नी को आनन-फानन में उपचार हेतु सिविल अस्पताल लाया गया जहां से डाक्टरों द्वारा रेफर करने पर घर वाले प्रयागराज लेकर गए। बुरी तरह जख्मी वृद्ध की मौत हो गई। पत्नी अभी अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।


बाहर मजदूरी करते थे पुत्र, घर में अकेले रहते थे माता-पिता
वृद्ध पति पत्नी के पुत्र बाहर रहकर मजदूरी करते थे और गांव में उनके माता-पिता अकेले रहते थे। जिस स्थान पर उनका घर था वह थोड़ा सूनसान स्थान में था जिससे रात में वृद्ध पति-पत्नी के चिल्लाने की आवाज किसी ने नहीं सुनी। घटना की खबर लगते ही उनके परिवार के लोग भी वापस आ गए है।


आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही पुलिस
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। इस बात की पूरी संभावना है कि आरोपी किसी बदमाशों की गैंग के लोग है जो रात में उनको अकेला में पाकर चोरी करने के इरादे से आए थे लेकिन घर वालों की नींद खुलने पर उनकी हत्याकारित करके भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पुराने बदमाशों को राऊंडअप किया है और उनकी सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है।


इनका कहना है-
घर में वृद्ध पति पत्नी अकेले रहते थे जिन पर रात में किसी ने हमला किया था। उनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया था। जहां पति की मौत हो गई है। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। आरोपियों की तलाश चल रही है।
-पवन शुक्ला, टीआई सोहागी