Rewa News: रीवा में 50 हजार घूस लेते एजुकेशन डिपार्टमेंट का लेखापाल हुआ ट्रैप

रिटायर्ड टीचर से बिल लगाने के बदले डेढ़ लाख रुपए मांगी थी रिश्वत

 | 
Rewa Bribe

  रीवा। अपने ही विभाग के एक रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपए की घूस लेते हुए रीवा जिले के एक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल को लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार को ट्रैप कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लेखापाल ने रिश्वत की यह रकम सेवानिवृत्त शिक्षक से अर्जित अवकाश के  नगदीकरण बिल के ट्रेजरी में लगाने के बदले मांगी थी।

 


वही इस मामले में दैनिक गुड मॉर्निंग से चर्चा करते हुए लोकायुक्त रीवा एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि सेवानिवृत शिक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा जो कि रीवा जिले की रायपुर कर्चुलियान तहसील अंतर्गत ग्राम सुरसा के निवासी हैं, ने स्वयं लोकायुक्त कार्यालय आकर शिकायत की थी कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लेखापाल पद पर कार्यरत दयाशंकर अवस्थी द्वारा उनकी सेवानिवृत्ति पश्चात अर्जित नगदीकरण के बिल लगाए जाने के एवज में 1.5 लाख रूपए रिश्वत मांग रहे हैं।

 


शिकायतकर्त्ता की शिकायत के सत्यापन उपरांत शुक्रवार 23 अगस्त की दोपहर कार्यवाही करते हुए सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान के सामने 50 हजार रिश्वत लेते हुए लेखापाल दयाशंकर अवस्थी को ट्रैप कर लिया गया। लेखापाल दयाशंकर अवस्थी पर  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।