Rewa News: रीवा शहर के ट्रैफिक का ई-रिक्शा ने किया कबाड़ा, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

नियमों को तोड़कर हो रहे थे संचालित;  पकड़े गए आधा सैकड़ा से अधिक ई-रिक्शा, लगा जुर्माना

 | 
Rewa

रीवा। शहर के यातायात को ई-रिक्शा ने एकदम ही चौपट कर रखा है। आरटीओ रीवा के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण तेजी से बढ़े ई-रिक्शा पूरी तरह नियमों को ताक में रखकर संचालित हो रहे हंै। बिना किसी नियम के बड़ी संख्या में ई-रिक्शा शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिन्होंने यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है। इन ई-रिक्शा पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार को यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। बड़ी संख्या में ई-रिक्शा को पकड़ा है जिनका संचालन नियमों को ताक में रख किया जा रहा है। उनके विरद्ध अब जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।


नियमों का सरेआम उल्लंघन 
बताया गया है कि शहर में ई-रिक्शा के खिलाफ मंगलवार को यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। शहर में ई-रिक्शा की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है। ई-रिक्शा चालक द्वारा नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट सहित अन्य शर्तों का ई-रिक्शा उल्लंघन किया जा रहा है।

इच्छानुसार किसी भी सड़क में ई-रिक्शा चलते है जिसकी वजह से यातायात व्यवस्था पर ठभी इसका बुरा असर पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए आज यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा के विरुद्ध बड़े स्तर पर अभियान छेड़ दिया। शहर के कई चौराहों में चेकिंग प्वाइंट लगाए और सारे ई-रिक्शा को रोककर उनकी जांच की। 


नाबालिग चला रहे थे, कार्रवाई से हड़कंप
बताया गया है कि जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में बड़े स्तर पर लापरवाही देखने को मिली है। इस कारण ई-रिक्शा बगैर मापदण्ड के रीवा शहर की हर सड़क में बेरोकटोक दौड़ रहे हैं। मंगलवार को यातायात पुलिस की कार्रवाई में तमाम ई-रिक्शा चलाते हुए नाबालिग मिले।

कई चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और न ही उनके द्वारा निर्धारित रुट में चलने की परमिट ली गई थी। आराम से शहर की सड़कों पर व्यवस्था चौपट करते हुए ई-रिक्शा दौड़ रहे है। यातायात पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही हड़कंप की स्थिति बन गई और शहर की सड़कों से ई-रिक्शा गायब हो गए। पुलिस ने आधा सैकड़ा से अधिक ई-रिक्शा के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की है। जिन नियमों की वे अनदेखी कर रहे थे उनको शीघ्र नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी गई है।


अपराधी कर रहे ई-रिक्शा का इस्तेमाल 
शहर में ई-रिक्शा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अपराधी कर रहे है। ई-रिक्शा में अपराधी घूमते हैं और यात्रियों को उसमें बैठाकर उनके रुपए, मोबाइल निकाल लेते है। कई ई-रिक्शा अपराधियों ने खरीद ली है और उसके आड़ में आपराधिक घटनाएं कारित करते है। आए दिन ई-रिक्शा में लोग शिकार होते है जिनकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज होती है लेकिन अधिकांश मामलों में अपराधियों का पता नहीं चल पाता है जिसकी वजह से घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।


इनका कहना है-
शहर के भीतर ई-रिक्शा नियमों की अनदेखी कर रहे थे जिस पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। ई-रिक्शा को पकड़कर उनके दस्तावेजों की जांच की गई है तो उनके द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था जिस पर उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई है। जो भी नियम तोड़ेगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर की यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
-अनीमा शर्मा, टीआई यातायात