Rewa News: रीवा में महज एक दिन चलकर बंद हुआ ई-रिक्शा चेकिंग अभियान, नियमों की उड़ा रहे धज्जियां
यातायात पुलिस ने एक दिन की चेकिंग के बाद बंद की कार्रवाई, आमजनों को हो रही परेशानी

रीवा। शहर में ई-रिक्शा चेकिंग अभियान एक दिन चलने के बाद बंद हो गया। शहर में बड़ी सं या में ईरिक्शा चल रहे है जो नियमों को ताक में रखकर संचालित हो रहे है। ऐसी स्थिति में इन पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। वहीं पुलिस भी सख्त कार्रवाई के बजाय एक दिन चेकिंग कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली। बताया गया है कि शहर मेंं ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर अंकुश नहीं लग पाया है।
बता दें कि शहर के भीतर ई-रिक्शा की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है और वर्तमान में पांच हजार से अधिक ई-रिक्शा शहर के भीतर आ गए हैं जो यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न कर रहे है।
शहर की सड़कों में जाम की समस्या अब पहले से ज्यादा गंभीर हो गई है। शहर में ई-रिक्शा चालक कहीं भी सवारी लेकर चल देते है। उनका कोई रुट निर्धारित नहीं है। ऐसे हालात में सड़क में जाम की समस्या भीषण हो गई है।
बताया गया है कि शहर में यातायात पुलिस ने ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की थी। एक दिन में अस्सी से अधिक ई-रिक्शा पकड़े गए जिनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई, लेकिन दूसरे दिन से अभियान ठंडा पड़ गया। यही कारण है कि शहर में फिर से ई-रिक्शा चालकों की मनमानी शुरू हो गई है। शहर के चौराहे ई-रिक्शा की वजह से सबसे ज्यादा जाम लगता है।
वहीं जिन सड़कों में जाम की समस्या पहले कम थी अब यातायात का दबाव बढ़ने की वजह से वहां जाम की समस्या ज्यादा हो गई है। यातायात पुलिस का अभियान जब तक सख्ती के साथ नहीं चलेगा तब तक मनमानी पर अंकुश नहीं लग पाएगा।
कलर की वजह से नम्बर ट्रेस करना मुश्किल, आए दिन हो रही चोरियां
शहर में ई-रिक्शा इस समय आपराधिक घटनाओं का केन्द्र बिंद बन गए है। ई-रिक्शा में सबसे ज्यादा चोरियां हो रही है। बदमाश ई-रिक्शा में घूमते है। बुजुर्ग महिला को बैठाकर उनकी जेब से पैसा निकाल लेते है जिसकी वजह से आए दिन घटनाएं हो रही है। इनका नम्बर भी ऐसे रंग का होता है जो सीसीटीवी कैमरे में आसानी से पकड़ में नहीं आता है जिसकी वजह से घटना करने वाले अपराधी भी नहीं पकड़े जाते है। वहीं पुलिस के लिए भी इन आटो को ट्रेस करना किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है।
इन मार्गों में विकराल हुई समस्या
शहर में ई-रिक्शा की वजह से कई मार्गों में समस्या बढ़ गई है। सिरमौर चौराहा से अस्पताल चौराहा, धोबिया टंकी, गुढ़ चौराहा मार्ग, अस्पताल चौराहा से प्रकाश चौराहा, स्टेच्यू चौराहा, जयस्तंभ मार्ग, शिल्पी प्लाजा से प्रकाश चौराहा मार्ग, फोर्ट रोड के अलावा ढेकहा तिराहा, समान तिराहा सहित कई स्थानों में जाम की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। सवारी के लिए आटो सड़क में खड़े होते है जिससे यह समस्या गंभीर हो रही है।
इनका कहना है-
शहर में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी रोकने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। कुछ दिन पहले बड़ी संख्या में ई-रिक्शा को पकड़कर कार्रवाई की गई थी। कुछ दिन में यदि वे अपनी गल्तियों को नहीं सुधारते है तो फिर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। नियमों का पालन करने के लिए उनको आदेशित किया गया है।
-अनीमा शर्मा, थाना प्रभारी ट्रैफ़िक