Rewa News: रीवा शहर भ्रमण में नपानि आयुक्त ने माता मंदिर से भैरव मंदिर तक रोड चौड़ीकरण के दिए निर्देश
जिन्हें पहले से ही आवास योजना का लाभ प्राप्त हो चुका है, उनके अवैध कब्जों को हटाया जाए: डॉ सौरभ सोनवणे

रीवा। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे द्वारा दिनांक 20 मई को शहर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान निगम आयुक्त ने नारायण चक्की, रानीतालाब, चुनहाई कुऑ के पास भ्रमण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि माता मंदिर से भैरव मंदिर तक रोड़ चौड़ीकरण करते हुए हरित क्षेत्र विकसित एवं पेवर ब्लाक लगाकर स्थल विकसित करने के निर्देश दिए। चुनहाई कुआ के पास नाला निर्माण कराने के निर्देश दिए तथा चोपड़ा स्कूल स्थित संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण किया।
कबाड़ हटाने के दिए निर्देश
उक्त भ्रमण के दौरान पाया गया कि रास्ते के बगल मे कबाड़ इकठ्ठा कर कबाड़ का व्यापार किया जा रहा है जिससे आवागवन अवरुद्ध होने के साथ स्थल की सौन्दर्यता में भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिन्हें हटाने के निर्देश दिए। रानीतालाब क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान तालाब की दीवार से सटे किए गए अतिक्रमणों की स्थिति पर निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
अवैध कब्जों को हटाया जाए
उन्होंने कहा कि जो बाहरी क्षेत्र से आकर यहां अतिक्रमण कर रहे हैं अथवा जिन्हें पहले से ही आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त हो चुका है, उनके द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया जाए। साथ ही, जो पात्र हैं और वर्तमान में अस्थायी रूप से निवासरत हैं, उन्हें पीएम आवास योजना के अंतर्गत समुचित रूप से पुनर्वासित करते हुए व्यवस्थापित करने के निर्देश दिए गए।
ये रहे मौजूद
भ्रमण के दौरान सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, अभिनव चतुर्वेदी, उपयंत्री शुभम तिवारी, सुवर्णा तिवारी एवं सिटी मिशन मैनेजर अभिमन्यू सिंह मौजूद रहे।