Rewa News: रीवा में फार्मासिस्ट न होने पर प्रशासन ने विद्याभूषण और भारत मेडिकल को कराया बंद
कलेक्टर के निर्देश पर बच्चों के अस्पतालों और दवाई की दुकानों का किया गया निरीक्षण

रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर शहर के निजी बच्चों के अस्पतालों और दवाई की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण जांच दल द्वारा किया गया। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि कई मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितताएं सामने आई हैं।
बताया गया कि छिंदवाड़ा सहित देश के अन्य राज्यों में कोल्ड्रिफ सिरप से मासूम बच्चों की मौत के बाद, इस दवा को बैन किया गया है व पूरे प्रदेश में अलर्ट भी जारी किया गया है।
2 दुकाने कराई गईं बंद
जांच दल ने रैनबो अस्पताल तथा चिल्ड्रन केयर हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में विद्याभूषण मेडिकल, भारत मेडिकल, संजय मेडिकल, सत्य मेडिकल तथा गोपाल मेडिकल का निरीक्षण जांच दल द्वारा किया गया। विद्याभूषण मेडिकल तथा भारत मेडिकल में फार्मासिस्ट न उपस्थिति रहने पर दुकान बंद कराई गई।
किसी भी स्थिति में न रखें प्रतिबंधित दवा
निरीक्षण के दौरान प्रतिबंधित कोल्ड सिरप के विक्रय के संबंध में पूंछताछ कर स्टॉक का परीक्षण किया गया तथा निर्देश दिए गए कि प्रतिबंधित दवा का विक्रय किसी भी स्थिति में न हो तथा वह स्टॉक में भी न रहे। निरीक्षण के दौरान दवाओं में लिखित चेतावनी तथा सावधानियों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
स्टॉक का प्रमाणीकरण किया गया
गत दिनों बिकने वाली अन्य दवाओं की प्रभावशीलता का भी आंकलन कराया जा रहा है। इसी क्रम में त्योंथर में भी दवाई की दुकान का निरीक्षण कर स्टॉक का प्रमाणीकरण किया गया। निरीक्षण दल में नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, ड्रग इंस्पेक्टर राधेश्याम बट्टी, थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल उपस्थित रहे।