Rewa News: रीवा के डॉ. अखिलेश पटेल को मिला भारत प्रतिभा सम्मान
कैंसर उपचार व जन जागरुकता में दे रहे हैं उत्कृष्ट योगदान

रीवा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भारत प्रतिभा सम्मान समारोह -2025 में इस वर्ष मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश पटेल को कैंसर उपचार एवं जनज में किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें प्रधानमंत्री संग्रहालय नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं दो पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त व्यक्तित्वों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
भारत प्रतिभा सम्मान परिषद द्वारा आयोजित यह वार्षिक समारोह देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत जमीनी स्तर के प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया जाता है।
रीवा जिले से आने वाले डॉ. अखिलेश पटेल ने कैंसर रोगियों के उपचार में आधुनिक तकनीकों और मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट समन्वय स्थापित किया है। उन्होंने रीवा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर से संबंधित जांच, इलाज और परामर्श सेवाओं को सुलभ बनाया है।
इसके साथ ही, उन्होंने महिलाओं में बढ़ते कैंसर मामलों के प्रति जनजागरुकता बढ़ाने, शीघ्र जांच की आवश्यकता पर बल देने और कैंसर से जुड़े मिथकों को दूर करने के लिए अनेक सामाजिक अभियानों का संचालन किया है।