Rewa News: रीवा में डॉक्टर मो. अशरफ के समर्थन में उतरा चिकित्सा शिक्षा एसोसिएशन
मेडिकल कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन, एकतरफा कार्रवाई का आरोप

रीवा। नाक कान गला रोग विभाग में पदस्थ डॉक्टर के विरुद्ध हुई कार्रवाई के उपरांत अब चिकित्सा शिक्षा एसोसिएशन के पदाधिकारी आगे आए है और डॉक्टर पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए उनका पक्ष नहीं सुनने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर डीन को ज्ञापन सौंपा है।
बताया गया है कि गांधी स्मृति चिकित्सालय के नाक कान गला रोग विभाग में पदस्थ डा. मोहम्मद अशरफ पर नर्सों ने गलत व्यवहार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया था। नर्सों के प्रदर्शन के बाद डॉक्टर को निलंबित कर उनको मेडिकल कालेज में अटैच कर दिया गया। डॉक्टर के समर्थन में चिकित्सा शिक्षा एसोसिएशन के पदाधिकारी आगे आ गए है। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
संगठन के अध्यक्ष डा. पुष्पेन्द्र शुक्ला ने कहा कि किसी भी डॉक्टर पर इस तरह से कार्रवाई करना अनुचित है। डॉक्टर का पक्ष न तो सुना गया और न ही उनको अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया। बिना जांच सिद्ध हुए ही उनके विरुद्ध कार्रवाई दबाव में की गई है जिसकी हम घोर ंिनंदा करते है।
उन्होंने कहा कि किसी भी डॉक्टर के साथ इस तरह के व्यवहार के खिलाफ हम हर स्तर तक संघर्ष करेंगे। डाक्टर को भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाए और उनका पक्ष सुना जाए। डाक्टर को दोषी मानकर उनको निलंबित कर देना उचित नहीं है।