Rewa News: रीवा में बाढ़ से बचाव हेतु उप मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुआ विचार मंथन
डिप्टी सीएम बोले- रीवा में नदी के ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण को रोकते हुए नदी के चौड़ीकरण की कार्ययोजना बनाएं

रीवा। शहर में गत दिनों अत्यधिक वर्षा के कारण जलभराव होने से कई मोहल्ले प्रभावित हुए थे और बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में बाढ़ से बचाव के लिए विचार मंथन किया गया तथा वर्ष 2016 की बाढ़ के उपरांत सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ से बचाव के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट में सुझाए गए बिन्दुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ से बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सड़कर चौड़ीकरण के निर्देश
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में नदी के किनारे ग्रीन वेल्ट में अतिक्रमण को रोकें ताकि नदी का प्रवाह अवरूद्ध न हो। उन्होंने उन्नत पुल से आगे करहिया की तरफ नदी के प्रवाह में पद्मधर कालोनी से लगे किनारे को दोनों तरफ चौड़ा करने की कार्ययोजना पर कहा कि शासकीय भूमि के अतिरिक्त निजी भूमि स्वामियों की सहमति से चौड़ीकरण कार्य कराया जाय ताकि बार-बार आने वाली बाढ़ से मुक्ति मिले। उन्होंने करहिया पुल के नीचे बने वक्से के अवरोध को हटाने तथा चौड़ाई के बाद चैनलिंग करने के निर्देश दिए।
उन्नत से करहिया पुल व वायपास पुल तक चौड़ी होगी नदी
श्री शुक्ल ने कहा कि उन्नत पुल से करहिया पुल तक तथा उससे आगे वायपास पुल तक नदी को चौड़ा किए जाने की कार्ययोजना बनाई जाए नदी के अपस्ट्रीम में पूर्व के निर्मित तीन बांधों के वेस्ट वेयर, बंड को दुरूस्त करने तथा गेट बंद करने की कार्ययोजना भेजें ताकि उन बांधों में वर्षा का जल संग्रहित हो और नदी में ज्यादा पानी न आए और बाढ़ की स्थिति निर्मित न हो।
बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एलए का प्रस्ताव बनाएं तथा बांधों के वेस्ट वेयर, बंड को दुरूस्त करने की भी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। इस अवसर पर पूर्व मुख्य अभियंता आर.एन. शर्मा ने बाढ़ रोकने के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण कर आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, विवेक दुबे, राजेश पाण्डेय सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।