Rewa News: रीवा में डिप्टी सीएम व मऊगंज में सांसद ने किया शस्त्र पूजन
अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है विजयादशमी पर्व: राजेन्द्र शुक्ल

जीवन में नैतिकता, सदाचार और सत्यनिष्ठा को अपनाने की प्रेरणा देता है दशहरा: जनार्दन मिश्र
रीवा। विजयादशमी पर्व पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पुलिस लाइन रीवा में शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विजयादशमी पर्व असत्य पर सत्य, अन्याय पर न्याय और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में उत्साह, नई ऊर्जा और सुख-समृद्धि लेकर आएगा।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री को सशस्त्र बल के जवानों ने गार्ड ऑफ आनर दिया। शस्त्र पूजन अवसर पर विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति, पूर्व महापौर वीरेन्द्र गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी तथा संभ्रांतजन उपस्थित रहे।
मऊगंज में सांसद जनार्दन मिश्र ने किया शस्त्र पूजन
वहीं सांसद जनार्दन मिश्र ने मऊगंज जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शस्त्र पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पर्व हमें जीवन में नैतिकता, सदाचार और सत्यनिष्ठा को अपनाने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, कलेक्टर संजय कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह सहित पुलिस के अधिकारी और संभ्रांतजन उपस्थित रहे।