Rewa News: रीवा में उप मुख्यमंत्री ने नमो युवा रन की दिखाई हरी झण्डी

नशे से दूर रहते हुए स्वस्थ एवं तनावमुक्त जीवन जीने का संकल्प लें: राजेन्द्र शुक्ल

 | 
Rewa

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ रहते हुए नशे से दूर रहकर तनाव मुक्त जीवन जीने का संकल्प लेना है। सुबह जल्दी उठें, शारीरिक व्यायाम करें तदुपरांत अपने दैनिक कार्यों को तनावमुक्त होकर करें। उप मुख्यमंत्री ने नमो युवा रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 


शामिल हुए डिप्टी सीएम
रीवा मुख्यालय में आयोजित युवा रन में हजारों की संख्या में युवाओं ने सहभागिता की। एनसीसी मैदान से आरंभ हुई युवा मैराथन शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुए एनसीसी मैदान में समाप्त हुई। उप मुख्यमंत्री भी नमो युवा रन में शामिल हुए।


'दौड़ेगा रीवा दौड़ेगा भारत'
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न रचनात्मक कार्य होंगे ताकि हम सभी इसे अपनी दैनिक दिनचर्चा में शामिल कर सकें। श्री शुक्ल ने दौड़ेगा रीवा दौड़ेगा भारत का नारा दिया। उन्होंने कहा कि नशे से बचाव के लिए युवा आगे आएं।


सुना गया पीएम का संदेश
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि युवा स्वस्थ, फिट व नशे से दूर रहें। प्रधानमंत्री की पहल है कि देश के युवा अनुशासित व नशे से दूर रहकर अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करें। नमो युवा रन में प्रधानमंत्री का संदेश सुना गया। 


कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के उद्देश्य से कराटे का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर  जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में शहरवासी व छात्र-छात्राएँ एवं युवा उपस्थित रहे।