Rewa News: रीवा शहर में ऑटो चालकों की मनमानी पर शिकंजा, 40 पर जुर्माना

आरटीओ विभाग और यातायात पुलिस ने लगाया चेकिंग प्वॉइंट

 | 
REWA

रीवा। शहर के भीतर ऑटो चालकों की मनमानी लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस और आरटीओ विभाग ने आज ज्वाइंट अभियान चलाया। चेकिंग प्वाइंट लगाया और उसमें जो ऑटो चालक नियम तोड़ रहे थे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। पुलिस ने उनके विरुद्ध जुर्माना किया है और भविष्य में नियम नहीं तोड़ने की हिदायत भी दी है। 


बताया गया है कि शहर में ऑटो की चेकिंग के लिए पुलिस ने कार्रवाई की है। आरटीओ विभाग और ट्राफिक पुलिस का शहर में ज्वाइंट आपरेशन चल रहा है और लगातार अलग-अलग स्थानों में चेकिंग प्वाइंट लगाकर कार्रवाई की जा रही है। आरटीओ विभाग और ट्राफिक पुलिस ने आज शहर के रतहरा तिराहे में चेकिंग प्वॉइंट लगाया था।


ऑटो चालकों द्वारा बड़े पैमाने पर मनमानी की जा रही है। बिना परमिट, वर्दी, बीमा, फिटनेस सहित कई लापरवाही ऑटो में मिली है जिसकी वजह से उनको जब्त किया गया। 40 ऑटो पर 40 हजार का जुर्माना कर किया गया है। 


बताया गया है कि शहर में ऑटो चालक की मनमानी की वजह से अक्सर हादसे हेा रहे है और शहर में जाम की समस्या बन रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ऑटो को शहर में घुसने का आदेश नहीं है बल्कि वे शहर के बाहर सवारी उतारकर वापस चले लेकिन वे ऑटो शहर के अंदर घुसते है जिसकी वजह से शहर के भीतर जाम लगता है। इस मनमानी की वजह से पूरे शहर में जाम की स्थिति बनती है और लोग परेशान होते है। पुलिस ने उनको सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।