Rewa News: रीवा में अवैध पिस्टल के साथ पार्षद गिरफ्तार, बेचने वाले की तलाश में पुलिस

सिटी कोतवाली पुलिस ने ईको पार्क में आरोपी को दबोचा, पूछतांछ जारी

 | 
REwa

रीवा। एक पार्षद को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने बीती रात पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी के पास से पिस्टल जब्त हृुई है। उसको वह अवैध तरीके से लेकर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पिस्टल बेंचने वाले आरोपी के संंबंध में सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध पुलिस ने कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि अवैध तरीके से पिस्टल लेकर घूमते पार्षद को पुलिस ने दबोचा है। ईको पार्क में एक व्यक्ति अवैध तरीके से पिस्टल लेकर घूम रहा था। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने ईको पार्क में रेड कार्रवाई की। 


पिस्टल लेकर घूमने की सूचना जिस व्यक्ति मिली थी उसको पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से देशी पिस्टल जब्त हुई है जो चालीस हजार रुपए कीमत की है। आरोपी ने कुछ दिन पहले यह पिस्टल खरीदी थी और उसे लेकर घूम रहा था। उसको पूछतांछ हेतु पुलिस थाने लेकर आई। 


बताया गया है कि जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है वह राहुल द्विवेदी पिता स्व. तीरथ प्रसाद द्विवेदी 30 साल निवासी उमरिया मानपुर निकला। वह मानपुर का पार्षद है और अवैध तरीके से हथियार लेकर रीवा में घूम रहा था। उसका आपराधिक रिकार्ड निकालने पर तीन प्रकरण आरोपी के विरुद्ध पहले से कायम मिले। 


वह पहले भी कई बार अपराध कर चुका है और रीवा में किसी बड़ी घटना को कारित करने के इरादे से आया हुआ था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पिस्टल किसने बेंची थी इस बारे में पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है। जांच उपरांत पुलिस पिस्टल बेंचने वाले को भी नामजद करेगी। 


ईको पार्क की सुरक्षा पर सवाल
ईको पार्क की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। एक व्यक्ति हथियार लेकर ईको पार्क के अंदर प्रवेश कर जाता है और इसके बारे में किसी को पता भी नहीं चलत है। कहने को तो गेट में सुरक्षाकर्मी भी रहते है लेकिन वे एंट्री फीस वसूलने तक सीमित रहते है। ईको पार्क में कोई हथियार लेकर जा रहा है या फिर किसी दूसरी घटना को कारित करने के उद्देश्य से जा रहा है इससे उनको ज्यादा सरोकार नहीं रहता है।


इनका कहना है-
एक व्यक्ति ईको पार्क में पिस्टल लेकर घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर तुरंत रेड कार्रवाई की गई और आरोपी को दबोच लिया गया। वह मानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसके पास से देशी पिस्टल जब्त हुई है। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है।
-श्रृंगेश सिंह राजपूत, टीआई सिटी कोतवाली