Rewa News: रीवा में ठेकेदार पैकारियों में भिजवा रहे शराब, दो तस्करों को लोगों ने दबोचा

पहाड़ी शराब दुकान से ठेकेदार ने भिजवाई थी 6 पेटी शराब, दो धराए

 | 
Rewa

रीवा। गांव-गांव अवैध शराब बिक्री का खेल ठेकेदार, आबकारी और पुलिस के संयुक्त गठबंधन से संचालित हो रहा है। थाना और आबकारी को चुप करवाकर ठेकेदार पैकारियों मेंं शराब भिजवाते है और  उसको बिकवाते हैं।


शुक्रवार को दो तस्करों को गांव वालों ने पकड़ लिया। वे मोटर साइकिल से शराब लेकर जा रहे थे। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई और शराब को जब्त कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया  है कि शराब दुकान से पैकारी में शराब पहुंचाने जा रहे दो तस्करों केा लोगों ने पकड़ लिया। पहाड़ी शराब दुकान से शराब लेकर मोटर साइकिल से तस्कर पैकारी में पहुुंचाने के लिए जा रहे थे।

करह गांव के पास लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने तस्करों को रोक लिया। उनके पास 6 पेटी शराब थी जिसको बोरी में छिपाकर वे पैकारी में पहुंचाने जा रहे थे। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने 6 पेटी शराब तस्करों के पास से जब्त किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 


बताया गया है कि आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया है। आरोपियों को पहाड़ी शराब दुकान सो यह माल मिला था जिसे उनको पैकारी में पहुंचाना था। आरोपियों ने बताया कि उनको ठेकेदार द्वारा मजबूर किया जाता है और काम के बदले उन्हें शराब पहुंचाने भेजा जाता है जिसकी वजह से हम लोग प्रतिदिन शराब लेकर आते है।


ठेकेदारों को मिल जाता है अभयदान
शराब पैकारी के खेल में ठेकेदारों केा हमेशा अभयदान मिल जाता है जिनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। सिर्फ शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर पुलिस जिम्मेदारी निभाती है लेकिन ठेकेदारों पर कभी कार्रवाई नहीं होती है क्योंकि पुलिस के अधिकांश काम शराब ठेकेदारों के भरोसे होते है। यही कारण है कि पुलिस भी उनको अभयदान देने का प्रयास करती है।