Rewa News: रीवा में यूपी की धान बेच रहे समिति प्रबंधक, खुद करवा रहे भंडारण
त्योंथर में प्रशासनिक अधिकारियों की रेड कार्रवाई में पकड़ी गई अवैध धान
रीवा। किसानों से समर्थन मूल्य में धान खरीदने के लिए केन्द्र बनाए गए है लेकिन समिति प्रबंधक किसानों से धान खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे है बल्कि वे यूपी की धान मंगवाकर उसको अपने केन्द्रों में खपा रहे है। समिति प्रबंधकों के फर्जीवाड़े का आज अधिकारियों ने पर्दाफाश कर दिया। कई स्थानों में अधिकारियों की टीम ने रेड कार्रवाई की और वहां से धान को जब्त किया है। अधिकारियों ने अब प्रकरण पंजीबद्ध कर पूरे मामले को जांच में लिया है।

बताया गया है कि रीवा के समिति प्रबंधक यूपी की धान बेंच रहे है। त्योंथर तहसील के कई स्थानों में यूपी की धान का अवैध भंडारण की खबर अधिकारियों को मिली थी। आनन-फानन में अधिकारियों की टीम हरकत में आ गई।
बीती रात बड़ागवं में रेड कार्रवाई की गई और यहां से बड़ी मात्रा में धान पकड़ी गई। इसके बाद चंद्रपुर, सरोहागी, त्योंथर राजापुर के पास भी धान को पकड़ा गया है। यह धान समिति प्रबंधक यूपी से मंगवाए थे और उसकेा अपनी समितियों में बेंचकर मुनाफा कमाने की फिराक थे।
बताया गया है कि अधिकारियों ने पूरी धान को जब्त कर लिया है और उनको सुरक्षार्थ रखवा दिया था। जिन समिति प्रबंधकों ने धान का अवैध भंडारण किया था उनके पास कोई कागज नहीं मिले है जिसकी वजह से उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई से गड़बड़ी करने वाले समिति प्रबंधकों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। किसानों को भीषण ठंड में परेशान कर समिति प्रबंधक यूपी की धान बेंचकर अपनी तिजोरी भरने में लगे हुए है। असली किसान लाइन में लगकर अपने न बर का इंतजार कर रहा है।
इन जगहों में पकड़ी गई धान
- एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने ग्राम बड़ागंव में प्रमोद तिवारी के घर में रेड कार्रवाई की थी। यहां पर समिति प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद पाठक ने अपने रिश्तेदार के घर में 577 बोरी यूपी की धान छिपाकर रखी थी जिसको जब्त किया गया है। यह धान एमपी के सरकारी बोरे में थी जिससे मामला और संवेदनशील हो रहा है।
- दूसरी कार्रवाई चंद्रपुर में हुई थी। समिति प्रबंधक शैलेन्द्र तिवारी के फार्म हाऊस में 977 बोरी धान का अवैध भंडारण किया गया था। आनन-फानन में अधिकारियों ने रेड कार्रवाई की और समिति प्रबंधक के फार्म हाऊस से सारी धान को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
- त्योंथर तहसील के राजापुर गांव में व्यापारी उजागर गुप्ता के गोदाम में धान के अवैध भंडारण की खबर मिली थी जिस पर अधिकारियों ने रेड कार्रवाई की। उसके गोदाम में खुली धान रखी हुई थी जिसके वैद्ध कागज मांगन ेपर वह नहीं दिखा पाया। इसके अलावा धान की बोरियां भी मिली है जिसको शायद वह बोरियों में भरवाकर खरीदी केन्द्र में भिजवाने वाला था।
- सोहागी बाईपास में एक व्यापारी मोहन प्रसाद गुप्ता के पिकअप वाहन को पकड़ा गया था जिसमें धान लोड थी। उसके बाद व्यापारी के गोदाम में रेड कार्रवाई की गई और वहां से धान को जब्त किया गया है। उसके पास भी धान भंडारण के वैद्ध दस्तावेज नहीं मिले है।
इस उद्देश्य से स्थापित किए गए बैरियर
यूपी से हर साल धान आती है और उसे समिति प्रबंधकों की सांठगांठ से बेंचा जाता है। यूपी की धान की आवक रोकने के लिए हर साल की तरह इस बार भी बैरियर बनाए गए हे लेकिन इसमें चेकिंग करने वाला कोई नहीं है। हर समय यह विरान पड़ा रहता है और यूपी से धान आकर एमपी में बिक जाती है। शायद इस फर्जीवाड़े में शेयर के कारण यहां पर चेकिंग नहीं होती है।
इनका कहना है-
कई स्थानों में धान का अवैध भंडारण किया गया था। सूचना मिलने पर रेड कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधकों द्वारा रखवाई गई धान को जब्त किया गया है। पूरे प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। धान के वैद्ध दस्तावेज नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-पीएस त्रिपाठी, एसडीएम त्योंथर