Rewa News: रीवा में धान नहीं खरीदने पर समिति प्रबंधक के साथ की गई मारपीट
सोहागी पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, घटना को जांच में लिया
रीवा। बीती रात धान खरीदी केन्द्र में समिति प्रबंधक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। धान खरीदी न होने पर दो लोगों ने केन्द्र के बाहर समिति प्रबंधक के साथ मारपीट की जिसमें वे जख्मी हो गये। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उन्होंने बीचबचाव किया। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि अरविंद कुमार उपाध्याय पिता रामप्रपन्न 40 साल साकिन सोनौरी थाना सोहागी धान खरीदी केन्द्र सोनौरी के प्रबंधक है। बीती रात वे समिति के बाहर खड़े थे और घर जाने वाले थे। तभी आरोपी नीरज शुक्ला व तेज प्रताप शुक्ला वहां आये और बोले कि हमारी धान क्यों नहीं खरीद रहे है। इस पर समिति प्रबंधक ने उनको वारदाना की समस्या बताई और कल धान खरीदने का भरोसा दिलाया लेकिन उससे वे संतुष्ट नहीं हुए और समिति प्रबंधक के साथ हमला बोल दिये।
बताया गया है कि समिति प्रबंधक के साथ जमकर मारपीट की जिसमें वे ज मी हो गये। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के दौड़े और उनको बचाया। आरोपी मारपीट के उपरांत धमकाते हुए भागने में कामयाब हो गये। समिति प्रबंधक ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपियोंं के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
उनको उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि धान खरीदी केन्द्र से मारपीट की रिपोर्ट आई थी जिसमें अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के उपरांत आगे कार्रवाई की जायेगी।