Rewa News: रीवा में कमिश्नर और आईजी ने पुलिस लाइन में किया पौधरोपण

नगर निगम ने पुलिस लाइन में रोपे 5 हजार पौधे 

 | 
Rewa

रीवा। जिले भर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। अभियान के तहत नगर निगम द्वारा पुलिस लाइन में वृहद वृक्षारोपण किया गया। अभियान का शुभारंभ करते हुए कमिश्नर बीएस जामोद तथा आईजी गौरव राजपूत ने पौधे रोपित किए। नगर निगम तथा पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से पुलिस लाइन और पुलिस परेड ग्राउंड में 5 हजार पौधे रोपित किए। 


इस अवसर पर डीआईजी राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, पुलिस विभाग की टीम तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी पौधे रोपित किए। इस अवसर पर कमिश्नर श्री जामोद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और हम सबके स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हरियाली आवश्यक है। पेड़-पौधों से हमें जीवनदायिनी वायु मिलती है। मानव का जीवन भी पेड़-पौधों पर ही निर्भर है। हम लगातार वृक्षारोपण करके धरती माता को हरा-भरा बनाने का प्रयास करें। 


इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री राजपूत ने कहा कि वृक्षारोपण को त्यौहार की तरह मनाना चाहिए। हरियाली महोत्सव पर्यावरण की सुरक्षा और आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। हर व्यक्ति कम से कम दो पौधे रोपित करके इसमें अपना योगदान दे। एक पेड़ माँ के नाम अभियान हमें पूर्वजों को याद करके वृक्षारोपण के माध्यम से उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने का संदेश देता है।


 इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम डॉ सोनवड़े ने कहा कि पूरे शहर में कार्ययोजना बनाकर पौधे रोपित किए जा रहे हैं। पौधों को विशेष तकनीक से अलग-अलग प्रजातियों में क्रमबद्ध रूप से लगाया जा रहा है, जिससे उनमें वृद्धि दर तेज रहे। रोपित पौधों की सुरक्षा के भी पूरे प्रबंध किए गए हैं। सबके सहयोग से शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाएंगे।