Rewa News: रीवा के स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुंचीं कलेक्टर, नदारत मिलीं मेडिकल ऑफीसर

डॉ. प्रीति शर्मा को कारण बताओ नोटिस, एएनएम अलका शुक्ला को निलंबित करने के दिए निर्देश

 | 
Rewa

रीवा। जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का जायजा लेने के लिए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने शहर के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य खैरी तथा संजीवनी क्लीनिक ढेकहा का निरीक्षण किया। 


उपस्थित महिलाओं से ली जानकारी 
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थित महिलाओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित गर्भवती महिला से नियमित चेकप, हीमोग्लोविन जांच, ब्लड प्रेशर, दवाईयों की उपलब्धता, स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की उपस्थिति आदि के संबंध में जानकारी ली। 


पोर्टल में जानकारी अपलोड करना अनिवार्य

Rewa

कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं, उपस्थिति रजिस्टर, बच्चों के टीकाकरण, साफ-सफाई आदि के विषय में पूछतांछ की। उन्होंने कहा कि अभियान में प्रत्येक गर्भवती महिला का अनिवार्य रूप से पंजीयन कर एएनसी चेकप करें। महिलाओं की हीमोग्लोविन, डायबिटीज ब्लडप्रेशर तथा पोषण स्तर की जांच कर प्रत्येक पंजीकृत महिला की जानकारी अनमोल पोर्टल और यूविन पोर्टल पर तत्काल अपलोड करें।


एएनएम निलंबित 
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में अनुपस्थित रहने पर मेडिकल आफीसर डॉ प्रीति शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने एएनएम अलका शुक्ला को निलंबित करने के भी निर्देश दिए।


ढेकहा में नेत्र शिविर का लिया संज्ञान
कलेक्टर ने ढेकहा में आयोजित किए गए नेत्र शिविर का भी निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों द्वारा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सकीय सुविधा के संबंध में पूंछताछ की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला उपस्थित रहे।