Rewa News: श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा
कैंसर अस्पताल सहित अन्य विस्तार कार्यों से होगी स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि

रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में 321 करोड़ रुपए की लागत से एमसीएच के नए भवन के साथ ही नर्सिंग कॉलेज, रेसीडेंसिगल क्वार्टस, हास्टल, मर्टीलेबल पार्किंग आदि निर्माण कार्य कराएं जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व के संचालित अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार कर उसे नवीन स्वरूप दिया जाएगा।
अस्पताल परिसर में 200 विस्तर का कैंसर अस्पताल निर्माणाधीन है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए अद्यतन प्रगति की जानकारी ली तथा निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण कराएं।
कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कैंसर अस्पताल एवं जी प्लस 7 एमसीएच बिधल्डग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ल, डीजीएम भवन विकास अजय ठाकुर सहित चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक उपस्थित रहे।