Rewa News: रीवा में खेलते-खेलते नहर में गिरा बच्चा, अस्पताल में मौत

सेमरिया थाना क्षेत्र से उपचार के लिए लाया गया था, डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया

 | 
Rewa

रीवा। खेलते समय एक बच्चा नहर के पानी में गिर गया। उस समय कुछ दूरी पर घर वाले भी खड़े थे जो तुरंत नहर में उतरकर बच्चे को बाहर निकाले। वह अचेत हालत में था जिसको आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए जिस पर डाक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है। 


बताया गया है कि खेलते समय गिरने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। सत्यम कोल पिता संजय कोल 3 साल निवासी मकरवट थाना सेमरिया एक दिन पहले दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। खेलते समय बच्चा नहर में फिसल कर गिर गया।

यह देखकर आसपास के लोगों ने हल्ला गुहार किया जिस पर बच्चे को बचाने के लिए परिजन आ गए। उसको पानी से बाहर निकाले लेकिन बच्चा अचेत हालत में था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए घर वाले तुरंत उसको उपचार हेतु संजय गांधी अस्पताल लेकर आए। डाक्टरों ने जांच उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया है। 


बताया गया है कि पुलिस ने शव को मर्चुरी में शिफ्ट करवा दिया। सोमवार की सुबह पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे घर वालों को सौंप दिया है। इस घटना पर आसपास के लोगों ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है। 


यह नहर पावर जनरेटिंग कंपनी की है लेकिन अधिकारी इसकी मरम्मत व रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं करवाते है जिसकी वजह से कई बार हादसे हो चुके है। कई लोग इस नहर में गिरकर दुर्घटना का शिकार हो चुके है लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती है जिसकी वजह से सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही है। 


गांव के पास सुरक्षा तक नहीं कराई गई है जिसकी वजह से बच्चों के दुर्घटनाग्रास्त होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। थाना प्रभारी विकास कपीस ने जानकारी देते हुए एसजीएमएच में एक बच्चे की नहर में डूबने से मौत की सूचना मिली है। मर्ग डायरी मिलने के बाद विवेचना की जाएगी।